Hardoi News: किसानों को पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध कराएं अधिकारी- नितिन अग्रवाल
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने डीएम व कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए निर्देश, कहा-खपत के अनुरूप उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करें....
हरदोई। प्रदेश के आबकारी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने जिले के किसानों को खाद की समस्या का स्वतः संज्ञान लेते हुए मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम मंगला प्रसाद सिंह की उपस्थिति में पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में सम्पन्न इस बैठक में उन्होने अधिकारियों को किसानों को पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कहा कि किसानों की आवश्यकता के अनुरूप उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। मंत्री श्री अग्रवाल ने जिला प्रशासन व कृषि विभाग के अधिकारियों से अब तक जिले को उपलब्ध
कराई गई डीएपी व अन्य उर्वरकों की रिपोर्ट तलब की। उसके अनुसार विभिन्न एजेंसियों व निजी संस्थाओं के माध्यम से किए गए उर्वरक वितरण की समीक्षा की। उन्होने कहा कि किसानों को उनकी फसलों की बुवाई के लिए खाद की कमी न होने दी जाए। आवश्यकतानुसार उर्वरकों की मांग करके उसकी उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। उन्होने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से हो रहे उर्वरक वितरण की मानीटरिंग करें, ताकि किसी भी स्तर पर उर्वरकों की कालाबाजारी अथवा जमाखोरी न की जा सके।
Also Read- Hardoi News: जिलाधिकारी ने टड़ियावां विकास खण्ड में पोषाहार की धीमी आपूर्ति पर जताई नाराजगी।
उन्होने आश्वस्त किया कि किसानों को खाद की कमी नहीं होने दी जाएगी। अगले दो दिनों में लगभग 4 हजार मीट्रिक टन उर्वरक जिले में पहुंच जाएंगे। जिनका वितरण आवश्यकतानुसार जरूरतमंद किसानों को किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले के किसी भी क्षेत्र में उर्वरक वितरण में किसी भी प्रकार का भेदभाव किसानों के साथ न किया जाए। बैठक में विभिन्न एजेंसियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?