Ballia News: आपातकाल की 50वीं बरसी पर भाजपा ने मनाया काला दिवस।
खबर उत्तर प्रदेश के बलिया से जहां आज ही के दिन 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल की 50 वीं ...

बलिया: खबर उत्तर प्रदेश के बलिया से जहां आज ही के दिन 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल की 50 वीं वर्षगांठ पर भाजपा इसे कला दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर बलिया के प्रभारी मंत्री दयाशंकर उसे दयाल मिश्रा ने अग्रवाल धर्मशाला में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि आज से 50 साल पहले कांग्रेस सरकार ने देश पर जबरन आंतरिक अशांति का हवाला देकर आपातकाल लागू किया।
अनुच्छेद 352 का दुरुपयोग कर कांग्रेस सरकार ने देश में ना कोई युद्ध हो रहा था ना ही देश कोआंतरिक खतरा था।
गरीबी बेरोजगारी जांच फर्नांडिस के नेतृत्व में रेल का चक्का जाम छात्र आंदोलन सब कांग्रेस की ही देन थी।
कांग्रेस ने अपनी गलत नीतियों के चलते से 1971 में जो प्रचंड बहुमत पाई थी उसको राज नारायण जी ने चैलेंज किया था राज नारायण जी के वाद ने 5 साल बाद 1975 में निर्णीत हुआ। उसे पर स्पष्ट आदेश न्यायमूर्ति एच आर खन्ना साल का स्पष्ट आदेश था कि चुनाव में धांधली की गई है । और अगले 6 वर्षों तक किसी भी संवैधानिक पद पर रहने की रोक लगा दी थी। इसलिए कांग्रेस की सत्ता की लोभी प्रधानमंत्री ने अपनी सत्ता और परिवारवाद का वर्चस्व बना रहने के लिए जबरन देश पर आपातकाल थोप दिया। आपातकाल के दौरान 1 लाख लोगों को जेल के हवाले कर दिया गया। रातों-रात देश के अखबारों की बिजली काट दी गई।
What's Your Reaction?






