Hardoi: जिले में हुए एक लाख नए आयुष्मान कार्ड धारक- मुख्य चिकित्सा अधिकारी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी भवनाथ पांडे ने बताया है कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत चयनित
Hardoi: मुख्य चिकित्सा अधिकारी भवनाथ पांडे ने बताया है कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को सरकारी और प्राइवेट इम्पैनल्ड चिकित्सालयों में 5 लाख रुपये तक का निशुल्क उपचार दिया जाता है।
जिलाधिकारी हरदोई के नेतृत्व में 16 अगस्त 2025 से 16 नवम्बर 2025 के मध्य एक लाख से अधिक लोगो के कार्ड घर घर जाकर पंचायती राज विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, ग्राम्य विकास विभाग तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा बनाए गए। अब तक लगभग बारह लाख चालीस हजार कार्ड बन चुके हैं जबकि लगभग 21 लाख से अधिक कार्ड इस योजना के तहत बनाए जाने हैं। इस योजना के तहत लगभग 82500 लोगों ने अपना उपचार सरकारी एवं प्राइवेट चिकित्सालयों में कराया है।
Also Read- Hardoi: फर्जी कागज बनाकर जमीन बेचने के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार।
What's Your Reaction?