Hardoi: फर्जी कागज बनाकर जमीन बेचने के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार।
हरपालपुर थाना क्षेत्र में फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन ठगने का पुराना मामला पुलिस ने सुलझा लिया। पीड़ित राधेश्याम सिंह ने शिकायत की थी कि
हरपालपुर थाना क्षेत्र में फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन ठगने का पुराना मामला पुलिस ने सुलझा लिया। पीड़ित राधेश्याम सिंह ने शिकायत की थी कि मौजीराम उर्फ मौजीलाल और उसके साथी ठिकाने पर खड़ी एक ट्रैक्टर खरीदने के नाम पर उन्हें फर्जी कागजात बनाकर जमीन बेच दी और लाखों रुपये ठग लिए।
इसके बाद पुलिस ने मौजीराम सहित तीन नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी, धमकी और फर्जी दस्तावेज बनाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। लंबी जांच के बाद हरपालपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी मौजीराम उर्फ मौजीलाल पुत्र धनीराम निवासी ग्राम मिसरन पुरवा थाना सवायजपुर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि मामले के अन्य दो आरोपी मुनेन्द्र सिंह और गोविन्द सिंह पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं और जेल भेजे जा चुके हैं। उनकी जमानत अर्जी कोर्ट से खारिज हो चुकी है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक अनिल कुमार सिंह और कांस्टेबल शिवलाल भारतीय शामिल रहे। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।।
Also Read- Hardoi: घर में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चोरी का स्पीकर और मोटर बरामद।
What's Your Reaction?