Delhi News: दिल्ली चुनाव को लेकर ओवैसी ने उतारा पहला उम्मीदवार।

दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी पहले ही अपनी उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतर चुकी है तो वहीं अब AIMIM के...

Dec 12, 2024 - 11:44
 0  18
Delhi News: दिल्ली चुनाव को लेकर ओवैसी ने उतारा पहला उम्मीदवार।

अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-

दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर ओवैसी ने अपने पहले उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। अब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी को टक्कर देने के लिए ओवैसी के प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में उतरते हुए दिखाई देंगे।

  • दिल्ली दंगों के आरोपी को ओवैसी ने दिया टिकट

दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी पहले ही अपनी उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतर चुकी है तो वहीं अब AIMIM के चीफ भी चुनावी मैदान में उत्तर पड़े हैं।असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी AIMIM की भागीदारी की घोषणा करते हुए बताया कि ताहिर हुसैन को दिल्ली की मुस्तफाबाद सीट से उम्मीदवार बनाया जाएगा। ताहिर हुसैन 2020 के दिल्ली दंगों में आरोपित हैं और वर्तमान में UAPA (अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रिवेंशन एक्ट) के तहत जेल में बंद हैं। उनके चुनावी मैदान में उतरने को लेकर ओवैसी का कहना है कि यह दिल्ली में दंगा पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। AIMIM के दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमई ने भी इस फैसले को सही ठहराया और कहा कि यह दंगा प्रभावितों के लिए न्याय की उम्मीद को बढ़ावा देने वाला होगा।

  • ओवैसी और आप का तालमेल

ओवैसी के द्वारा दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर को टिकट दिए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी अब बयान बाजी पर उतर आई है। भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में मुस्लिम वोटो को लुभाने के लिए आम आदमी पार्टी और ओवैसी दोनों मिलकर वोटो का पोलराइजेशन करना चाहते हैं। इसीलिए दिल्ली देंगे के आरोपी को टिकट देने का ओवैसी ने काम किया है।

Also Read- Political News: अकेले दम पर आप लड़ेगी चुनाव, केजरीवाल ने लिया फैसला।

वही इस मामले में आम आदमी पार्टी की तरफ से भी संबित पात्रा की इस बयान पर पलटवार किया गया है। पार्टी की नेता प्रियंका कक्कड़ ने संबित पात्रा के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि असल में बीजेपी साजिश कर रही है और ओवैसी को मुस्लिम वोटों में बंटवारा करने के लिए मदद दे रही है। कक्कड़ ने यह भी कहा कि ओवैसी बीजेपी की बी टीम बनकर काम कर रहे हैं। वहीं उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली की जनता ने जिस तरीके से 2020 में हम पर भरोसा किया था उसी तरीके से 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में हम पर भरोसा करेंगी और फिर से हमारी सरकार बनेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।