Political News: अकेले दम पर आप लड़ेगी चुनाव, केजरीवाल ने लिया फैसला।
देश की राजधानी दिल्ली में अगले साल यानी कि फरवरी 2025 में विधानसभा के चुनाव होना है जिसको लेकर आम आदमी पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। आम...
अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से लेकर अरविन्द केजरीवाल ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। जिससे कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका लगता हुआ दिखाई दिया है।
- अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस को दिया झटका
देश की राजधानी दिल्ली में अगले साल यानी कि फरवरी 2025 में विधानसभा के चुनाव होना है जिसको लेकर आम आदमी पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। आम आदमी पार्टी की तरफ से दूसरी सूची को जारी कर दिया गया है। जिससे आपको कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है। इससे बड़ा झटका तो आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस को दिया है जब उन्होंने X सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है " उनके इस ट्वीट से यह तो साफ जाहिर हो चुका है कि वह दिल्ली में अगली साल होने वाले विधानसभा चुनाव में वह कांग्रेस के साथ में किसी भी तरीके का गठबंधन नहीं करेंगे।
- पहले भी गठबंधन की हुई थी चर्चाएं
कुछ समय पहले सूत्रों के हवाले से एक खबर निकलकर सामने आई थी कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी को 15 सीटों देने को तैयार हैं जबकि इंडिया गठबंधन से जुड़ी पार्टियों को एक से दो सीटें दे सकती हैं। लेकिन अरविंद केजरीवाल के ट्वीट ने बता दिया है कि वह अकेले ही चुनाव लड़ने जा रहे हैं। बताते चलें कि 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी ने अकेले दम पर चुनाव लड़ा था और यहां 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की थी। जबकि भारतीय जनता पार्टी को 8 सीटों पर जीत मिली थी तो वहीं कांग्रेस पार्टी का खाता भी नहीं खुला था। अबकी बार भी अनुमान लगाया जा रहा है कि इस चुनाव में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की सीधी टक्कर होगी।
What's Your Reaction?