Kanpur News: पास्टर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के द्वारा क्रिसमस के उपलक्ष्य में विशाल क्रिसमस रैली का आयोजन। 

रैली का समापन क्राइस्ट चर्च इंटर कॉलेज ग्राउंड में हुआ जहां पर सभी लोगों ने एक दूसरे को क्रिसमस बधाई देते हुए रैली का समापन किया....

Dec 19, 2024 - 17:58
 0  18
Kanpur News: पास्टर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के द्वारा क्रिसमस के उपलक्ष्य में विशाल क्रिसमस रैली का आयोजन। 

कानपुर। कानपुर पास्टर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के द्वारा क्रिसमस के उपलक्ष्य में विशाल क्रिसमस रैली का आयोजन तुलसी उपवन मोतीझील कानपुर नगर से किया गया।क्रिसमस रैली में कानपुर के मसीह समाज के लोग अपने अपने वाहनों को गुब्बारों व झंडियों से सजाकर और क्रिसमस की झांकियां को सजाकर बच्चों को एंजेल और सेंटाक्लॉस बनाकर और क्रिसमस की झांकियां को सजाकर एवं ऊँटों को सजाकर नाचते हुए क्रिसमस गीतों को गाकर पूरे शहर के लोगों को क्रिसमस की शुभकामनाएं देने के लिए रैली में सम्मिलित हुए।

यह रैली मोती झील तुलसी उपवन से बेनाझाबर चौराहे से हर्ष नगर चौराहे से ईदगाह से बकरा मंडी डाल से चुन्नीगंज चौराहे होती हुई लाल इमली एपरेड बड़े चौराहा से होते हुए क्राइस्ट चर्च इंटर कॉलेज ग्राउंड तक गई इस क्रिसमस रैली में शहर के सभी चर्च के पासवानों भी इस रैली में सम्मिलित हुए। रैली का जगह जगह पर फूलों को डालकर और रास्ते में फूलों को फैलाकर विशेष रूप से पासवानों को माला पहनाकर स्वागत किया गया। 

एसोसिएशन के महासचिव पादरी जितेंद्र सिंह  ने लोगों के बीच में इस बात को बताया कि यह रैली मसीह एकता की प्रतिक पूरे शहर की शांति और समृद्धि के लिए और आने वाले नए वर्ष में हम सब अपने पूरे शहर के साथ शांति खुशहाली के साथ आगे बढ़ सके इस बात के लिए निकली जाती है। रैली का समापन क्राइस्ट चर्च इंटर कॉलेज ग्राउंड में हुआ जहां पर सभी लोगों ने एक दूसरे को क्रिसमस बधाई देते हुए रैली का समापन किया।

Also Read- Gorakhpur News: एम्स के निदेशक प्रो. अजय सिंह ने किया महायोगी गोरखनाथ विवि का दौरा, गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज को एम्स भोपाल और गोरखपुर से मिलेगी लाइव आसीयू सेवा।

रैली में प्रमुख रूप से पादरी जितेंद्र सिंह,पादरी सैमुअल सिंह, पादरी संजय ऑलविन,पादरीअनिल गिल्बर्ट,पादरी ए.बी. सिंह,पादरी सैमसंन मसीह मिसेज हैलीना सिंह, यश राज साइलस पादरी हनन्याह पानी, पादरी प्रदीप राव,पादरी विजय गुप्ता. पादरी आनंद मसीह, पादरी मनोज जोसेफ पादरी विल्सन विक्टर, पादरी राकेश मैसी, पादरी हरि सिंह,पादरी रवि कुमार पाजी सैमुअल कुमार,पादरी डीके सागर, पादरी पारसनाथ,पादरी विजय मोहन,पादरी शिवकुमार,पादरी किशन लाल. पादरी इंद्रकुमार दास एवं हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थेl

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।