MP News: ड्रोन से निगरानी कर दुष्कर्म के आरोपी को पाथाखेड़ा सारणी से पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक वर्ष से था फरार।
तीन हज़ार का था इनाम आरोपी पर, आरोपी नें मारपीट कर जान से मारने कि धमकी देकर बनाया था पीड़िता से शारीरिक सम्बन्ध...
रिपोर्ट- शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के बैतूल में बैतूल पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया क़े निर्देशन मे मुलताई थाना पुलिस द्वारा एक वर्ष से फरार चल रहे तीन हज़ार क़े इनामी आरोपी को पाथाखेड़ा सारणी से गिरफ्तार करनें मे सफलता प्राप्त की है,आरोपी पर थाना मुलताई मे पीड़ित महिला क़े साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने क़े मामले मे अपराध पंजीबद्ध था।
बताया जा रहा है कि अमित पिता पंचम मालवीय पाथाखेड़ा सारणी निवासी घटना क़े बाद से फरार चल रहा था,जिसकी गिरफ़्तारी क़े पुलिस द्वारा दो बार प्रयास किए गए थे आरोपी घर क़े पास लगी झाड़ियों का फायदा उठाकर भाग जाता था।
मंगलवार मुखबिर की सुचना पर पुलिस नें आरोपी क़े घर की ड्रोन से निगरानी कर घर क़े पिछले भाग से घर मे प्रवेश कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना मुलताई लाया, वही आरोपी का मेडिकल कराकर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया।
What's Your Reaction?