Lakhimpur News: पुलिस ने तीन शातिर बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, तीन बाइक बरामद।
सदर कोतवाली की मिश्राना चौकी पुलिस ने तीन शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी की तीन बाइकें पुराने एसपी बंगले ...

लखीमपुर खीरी: सदर कोतवाली की मिश्राना चौकी पुलिस ने तीन शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी की तीन बाइकें पुराने एसपी बंगले के पास खंडहर से बरामद की है। बरामद बाइकों में एक बाइक रायबरेली और दो बाइकें सदर कोतवाली क्षेत्र की हैं।
मिश्राना चौकी इंचार्ज अजीत कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पुरानी एसपी बंगला के पास स्थित खंडहर के पास दबिश देकर थाना फूलबेहड़ के गांव बेलिहान निवासी ज्ञानी, गौरव उर्फ हिमांशू और सीतापुर जिले के थाना लहरपुर के गांव मलुआ निवासी मोबीन को गिरफ्तार कर लिया। खंडहर की तलाशी लेने पर उसमें खड़ीं तीन बाइक बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपी बाइकों को कबाड़ी के हाथ बेचने की फिराक में थे।
पूछताछ करने पर आरोपियों ने पुलिस को बताया कि तीनों बाइक उन्होंने अलग-अलग स्थानों से चोरी की थीं। चौकी इंचार्ज ने बताया कि बरामद बाइकों में एक बाइक सदर कोतवाली के सरनापुरम निवासी विमल कुमार, दूसरी बाइक नेशनल इंन्सोरेन्स कम्पनी लिमटेड जेल गार्डन रोड कोतवाली रायबरेली और तीसरी बाइक महेश चक्रवर्ती निवासी दुर्बल आश्रम के पास सैंधरी कोतवाली सदर के नाम अंकित है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तीनों आरोपियों का चालान भेजा है।
What's Your Reaction?






