Lucknow News: कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की राज्य स्तरीय स्थायी समिति की बैठक संपन्न। 

कृषि उत्पादन आयुक्त मोनिका एस० गर्ग द्वारा शनिवार को उ०प्र० ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के सभागार में प्रधानमंत्री ग्राम...

Mar 29, 2025 - 20:06
 0  38
Lucknow News: कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की राज्य स्तरीय स्थायी समिति की बैठक संपन्न। 

लखनऊ। कृषि उत्पादन आयुक्त मोनिका एस० गर्ग द्वारा शनिवार को उ०प्र० ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के सभागार में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की राज्य स्तरीय स्थायी समिति (एस०एल०एस०सी०) की बैठक की अध्यक्षता की गयी। बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 3 बैच-1 (वर्ष 2024-25) के अन्तर्गत जनपद लखनऊ, फतेहपुर, गोरखपुर एवं देवरिया के कुल 07 मार्ग, लम्बाई 46.845 किमी0, एवं

जनपद लखीमपुर खीरी के 01 एल०एस०बी०/सेतु के परियोजनाओं का अनुमोदन कृषि उत्पादन आयुक्त, उ०प्र० शासन द्वारा प्रदान की गयी। इस अनुमोदन के पश्चात् इन परियोजनाओं की स्वीकृति ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्गत होना प्रस्तावित है। ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वीकृति निर्गत होने के उपरान्त प्रदेश की जनता को आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी। समिति द्वारा लोक निर्माण विभाग को पोस्ट डी० एल०पी० मार्गों के अनुरक्षण का विवरण ई-मार्ग पोर्टल पर अंकित किये जाने का निर्देश दिया गया।

Also Read- Ayodhya News: सेवानिवृत्त उदय नारायण तिवारी ने कहा- जब तक इस शरीर में प्राण हैं, मैं शिक्षकों के हित की लड़ाई लड़ता रहूंगा।

बैठक में सचिव एवं आयुक्त, ग्राम्य विकास जी०एस० प्रियदर्शी, अखण्ड प्रताप सिंह, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उ०प्र० ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण, ईशम सिंह, निदेशक एवं मुख्य अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के साथ राज्य स्तरीय स्थायी समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।