हत्यारोपित व एससी/एसटी एक्ट में वांछित दो आरोपितों को लाठी सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार।
Hardoi News: थाना क्षेत्र में अनुसूचित जाति की महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घटना में नामजद दो आरोपितों को गिरफ्तार ....
रिपोर्ट- मुकेश सिंह
संडीला(हरदोई) थाना क्षेत्र में अनुसूचित जाति की महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घटना में नामजद दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना ग्राम मीटो की है, जहाँ 3 अप्रैल 2025 को वादिनी गुढ्डी पत्नी सोहनलाल ने थाने में तहरीर दी थी कि उसके पुत्र और पति को गाँव के ही कुछ लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे वादिनी की माता की मृत्यु हो गई थी।
इस मामले में थाना संडीला पुलिस ने उचित धाराओं सहित एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर दो आरोपितों में शराफत अली पुत्र सहमत अली व नीरज पुत्री गेन्देलाल को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि दोनों का वादिनी के परिवार से पुराना विवाद था। मोबाइल पर बात नहीं करने पर आरोपितों ने पहले गाली-गलौज की और फिर लाठी से हमला कर दिया।घटना में प्रयुक्त एक अदद लाठी भी बरामद की गई है। गिरफ्तारी टीम में उ0नि0 कौशल किशोर यादव, उ0नि0 अमित सिंह, का0 अर्जुन सैनी व मा0का0 प्रियंका राजपूत शामिल रहीं। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेज दिया है।
What's Your Reaction?