शाहपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: भौरा के पटेल वार्ड में वेश्यावृत्ति रैकेट का भंडाफोड़, महिला दलाल सहित चार गिरफ्तार।
MP News: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहाँ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ ...
रिपोर्ट- शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश
MP News: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहाँ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है बता दें कि शाहपुर थाना पुलिस ने वेश्यावृत्ति के धंधे में लिप्त एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए भौंरा के पटेल वार्ड स्थित एक रिहायशी मकान में छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक महिला दलाल, एक वेश्यावृत्ति में संलिप्त महिला और दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई शाहपुर एसडीओपी मयंक तिवारी व थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर के नेतृत्व में की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार भौंरा चौकी प्रभारी नीरज खरे के साथ पुलिस बल ने गुप्त सूचना के आधार पर पटेल वार्ड स्थित मकान की घेराबंदी कर दबिश दी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। छापे के दौरान पुलिस ने मकान के अंदर से एक महिला दलाल, वेश्यावृत्ति करने आई महिला और दो पुरुषों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। पुलिस ने महिला दलाल के पास से कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की है। एसडीओपी मयंक तिवारी ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि उक्त क्षेत्र में वेश्यावृत्ति का अवैध कार्य संचालित हो रहा है। इसी सूचना के आधार पर यह छापामार कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपियों में ललिता गायकवाड़ (भौंरा), राज कुमार नागोरिया (बाबई होशंगाबाद) और अब्दुल रज्जाक (भोपाल) शामिल हैं।
जबलपुर की एक महिला को पीड़िता माना गया है। पुलिस के अनुसार घर मालिक इस रैकेट का संचालन कर रहा था। एक महिला दलाल और भोपाल निवासी ग्राहक को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।
What's Your Reaction?