MP News: बैतूल जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद- गुड़ व्यापारी को घायल कर 5 लाख नगद के साथ साथ,ले गए लाखों के जेवरात।
नही रह गया पुलिस का ख़ौफ़, एडिशनल एसपी ने किया मौका मुआयना, पुलिस गश्त पर उठ रहे सवाल...
रिपोर्ट- शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के बैतूल में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए है हथियार अड़ाकर घर मे घुसकर दे रहे है डकैती को अंजाम ताजा मामला आमला से सामने आया जहाँ बीती रात नगर में हुई डकैती की वारदात से सनसनी फैल गई। चंद्रभागा नदी के ऊपर रतेड़ा रोड पर गुड व्यापारी कल्लू प्रजापति को नकाबपोश डकैतों ने घायल कर उनके घर में रखे पांच लाख नगद और लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण डकैत ले गए।
कल्लू प्रजापति ( गुड़ व्यापारी )
गुड़ व्यापारी कल्लू प्रजापति ने बताया कि यह घटना तड़के 3 बजे की आसपास की है। मैं नींद में था। अचानक डकैतों ने मेरे सिर पर किसी हथियार से वार किया और घर में रखे पांच लाख रुपए ले गए। डकैत साथ में सोने का मंगलसूत्र,चूड़ी चांदी की पायल और सिक्के भी डकैती कर गए। सुबह घटना की सूचना मिलने पर एडिशन एस पी श्रद्धा जोशी,आमला थाना प्रभारी ने घटना स्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया।पीड़ित के बयान लिए है। और मामले की जांच की जांच कर जल्दी ही अपराधियों को पकड़ने के निर्देश दिए है।
खैर इस पूरे घटना क्रम के बाद पुलिस गश्त को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे है कि अब आमला नगर में अपराधियों को पुलिस का ख़ौफ़ ही नही रह गया है जो इतनी बड़ी डकैती की घटना को अंजाम दे दिया गया और पुलिस को भनक भी नही लग पाई।
What's Your Reaction?









