Hardoi News: रफ्तार का कहर- तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में पलटी, कार सवार चार में से दो लोगों को आई मामूली चोटें।
रफ्तार का कहर आज थाना क्षेत्र के एक गांव में देखने को मिला, जहां तेज रफ्तार कार पलट कर खाई में चली गई, जिसमें कार सवार चार लोगों में ....

रिपोर्ट- अभिषेक त्रिवेदी अरवल
बरगदापुरवा/ लालपुर/ उमरौली जैतपुर। रफ्तार का कहर आज थाना क्षेत्र के एक गांव में देखने को मिला, जहां तेज रफ्तार कार पलट कर खाई में चली गई, जिसमें कार सवार चार लोगों में से दो लोगों को मामूली चोटे आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषभ दुबे पुत्र अजीत नारायण दुबे निवासी ग्राम पलिया बूंछपुर थाना तालग्राम जनपद कन्नौज अपने साथियों आक्रोश पुत्र सर्वेश, पवन पुत्र राम सेवक शाक्य एवं अनुज पुत्र सुरजीत सर्व निवासी गाना ग्राम कछपुरा थाना बिशुनगढ़ जनपद कन्नौज के साथ हरदोई अपने दोस्तों से मिलने अपनी स्विफ्ट डिजायर कार संख्या HR51AU8217 से जा रहा था, तभी कुसुमखोर गंगा पुल के बाद ग्राम लालपुर के पास कार की रफ्तार तेज होने से चालक ऋषभ उसे नियंत्रित नहीं कर सका और कार खाई में चली गई।
Also Read- Hardoi News: अनुनय झा बने हरदोई के नए जिलाधिकारी, प्रशासन को मिली नई दिशा।
आसपास मौजूद लोगों द्वारा तुरंत कार के पास जाकर चारों कार सवारों को कार से निकाल गया। कार में सवार आक्रोश एवं पवन को मामूली चोटे आई हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार की रफ्तार अत्यधिक तेज होने से मोड़ पर गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में चली गई। कार सवारों ने बताया कि उनके द्वारा घर वालों को फोन कर दिया गया है और घर वाले मौके पर आ रहे हैं। घटना के संबंध में स्थानीय अरवल थाना पुलिस को लोगों द्वारा सूचना दी गई। कार्यवाहक थानाध्यक्ष श्री प्रकाश ने बताया कि वह कुछ ही देर में मौके पर पहुंच रहे हैं।
What's Your Reaction?






