Hardoi: बाइक चोरी के मामले में 2 गिरफ्तार
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अनूप पुत्र अवधेश निवासी गांव रामपुर मझियारा बिलग्राम हरदोई व धीरज सिंह पुत्र जगतपाल सिंह निवासी गांव हसनापुर थाना सांडी हरदोई को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक बरामद की है।
Hardoi News INA.
बिलग्राम(Bilgram) थाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार को ओमबाबू पुत्र मनसुख निवासी अख्त्यारपुर थाना बिलग्राम हरदोई ने पुलिस को बताया कि किसी ने उसकी बाइक चोरी कर ली है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अनूप पुत्र अवधेश निवासी गांव रामपुर मझियारा बिलग्राम हरदोई व धीरज सिंह पुत्र जगतपाल सिंह निवासी गांव हसनापुर थाना सांडी हरदोई को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक बरामद की है।
What's Your Reaction?









