Pratapgarh : प्रतापगढ़ में सद्भावना कप क्रिकेट फाइनल- क्रीड़ा भारती ने डॉक्टर्स 11 को हराकर जीता खिताब

टॉस जीतकर डॉक्टर्स 11 ने पहले बल्लेबाजी चुनी। 20 ओवर के मैच में डॉक्टर्स 11 की टीम 7 विकेट खोकर 136 रन बना सकी। डॉक्टर आशुतोष सिंह की शानदार बल्लेबाजी से टीम

Jan 15, 2026 - 22:58
 0  10
Pratapgarh : प्रतापगढ़ में सद्भावना कप क्रिकेट फाइनल- क्रीड़ा भारती ने डॉक्टर्स 11 को हराकर जीता खिताब
Pratapgarh : प्रतापगढ़ में सद्भावना कप क्रिकेट फाइनल- क्रीड़ा भारती ने डॉक्टर्स 11 को हराकर जीता खिताब

प्रतापगढ़ में समरसता दिवस के अवसर पर सेफ प्रो क्रिकेट एकेडमी जिरियामऊ के मैदान पर सद्भावना कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच में क्रीड़ा भारती और डॉक्टर्स 11 की टीमें आमने-सामने थीं। प्रतियोगिता का उद्घाटन क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष ध्रुव शर्मा ने किया। टॉस जीतकर डॉक्टर्स 11 ने पहले बल्लेबाजी चुनी। 20 ओवर के मैच में डॉक्टर्स 11 की टीम 7 विकेट खोकर 136 रन बना सकी। डॉक्टर आशुतोष सिंह की शानदार बल्लेबाजी से टीम ने सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।

जवाब में क्रीड़ा भारती की टीम ने रन चेज किया। शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन तेज प्रताप और अभिषेक की बेहतरीन बल्लेबाजी से टीम ने तीन गेंद शेष रहते एक विकेट से मैच जीत लिया और खिताब अपने नाम किया। टीम के कप्तान दुष्यंत सहित पूरी टीम ने विजेता ट्रॉफी प्राप्त की। श्रृंखला में बेस्ट बॉलर का पुरस्कार अजीत को, बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार अभिषेक को और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार तेज प्रताप को मिला।

Also Click : MP : पुलिस का गजब कारनामा- 1000 से ज्यादा मामलों में केवल 6 गवाह बार-बार इस्तेमाल, ड्राइवर ने 500 केस में दी गवाही, इन पर गिरी गाज

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow