जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट अलंकार की बैठक: पुराने माध्यमिक विद्यालयों के लिए सेफ्टी ऑडिट और मरम्मत पर जोर।
Hardoi News: विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट अलंकार की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि पुराने ...
Hardoi News: विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट अलंकार की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि पुराने व मरम्मत योग्य माध्यमिक विद्यालयों को प्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत आच्छादित कराया जाये। प्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत मरम्मत व सुदृढ़ीकरण योग्य सभी विद्यालयों का सेफ्टी ऑडिट कराया जाये। प्रोजेक्ट अलंकार के सम्बन्ध में प्रबंधकों से संवाद किया जाये।
जिलाधिकारी ने बताया कि योजना के अंतर्गत 75 प्रतिशत धनराशि सरकार की ओर से दी जा रही है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुंद प्रसाद व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?