Hardoi News: हरदोई में ट्रेन ब्लास्ट कराने की साजिश- ओएचई केबल से टकराते ही हुआ ब्लास्ट, आतंकी साजिश की आशंका। 

आशंका जताई जा रही है कि दुर्गियाना एक्सप्रेस ट्रेन जिस बिजली खंबे के केबल से टकराई, वहां....

Sep 12, 2024 - 13:26
Sep 12, 2024 - 13:28
 0  55
Hardoi News: हरदोई में ट्रेन ब्लास्ट कराने की साजिश- ओएचई केबल से टकराते ही हुआ ब्लास्ट, आतंकी साजिश की आशंका। 
Pic: Social Media

Hardoi News: यूपी में लगातार ट्रेन हादसों की साजिश रची जा रही है। पहले कानपुर और अब हरदोई में ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, हरदोई में ट्रेन को बिजली शॉट सर्किट के जरीए ब्लास्ट कराने की साजिश रची गई थी। आशंका जताई जा रही है कि दुर्गियाना एक्सप्रेस ट्रेन जिस बिजली खंबे के केबल से टकराई, वहां पर किसी के द्वारा छेड़छाड़ की गई थी. रेलवे मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि गनीमत रही की किसी तरह का कोई हादसा नहीं हुआ है। ये ट्रेन बुधवार सुबह साढ़े तीन बजे लखनऊ से रवाना हुईं थी। सुबह पांच बजे उमरताली स्टेशन के आगे निकलते ही ट्रैक पर लटके ओएचई वायर से टकरा गई थी। ट्रेन टकराने के बाद धमाके के साथ लाइन में फॉल्ट आ गई थी। 

दुर्गियाना एक्सप्रेस के टूटे ओएचई वायर से टकराने से हुए धमाके के बाद ठप हुए लखनऊ हरदोई रेल मार्ग हरदोई से होकर जाने वाली 14235 बरेली वाराणसी एक्सप्रेस को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया था। यह ट्रेन हरदोई रेलवे स्टेशन पर निरस्त रही वही डाउन में 14236 बरेली वाराणसी एक्सप्रेस लखनऊ से अपने निर्धारित समय से वाराणसी की ओर संचालित की जाएगी। यह ट्रेन संडीला, बालामऊ, हरदोई शाहजहांपुर में निरस्त रही, 14307 प्रयागराज संगम बरेली मुगलसराय एक्सप्रेस को भी लखनऊ में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया। यह ट्रेन संडीला हरदोई शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर निरस्त रही, डाउन में 14308 बरेली प्रयागराज संगम मुगलसराय एक्सप्रेस शाहजहांपुर हरदोई संडीला में निरस्त रही इस ट्रेन को लखनऊ से प्रयागराज संगम की ओर अपने निर्धारित समय से संचालित किया गया। 

रेल प्रशासन द्वारा हरदोई से होकर जाने वाली 22453 लखनऊ जंक्शन मेरठ सिटी राजरानी एक्सप्रेस 2 घंटे की देरी से लखनऊ से संचालित की गई, 15073 सिंगरौली से चलकर टनकपुर जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग के साथ संचालित किया गया यह ट्रेन लखनऊ उन्नाव बालामऊ के रास्ते होते हुए हरदोई रेलवे स्टेशन पहुंचे जिसके चलते यह ट्रेन अपने निर्धारित समय सुबह के 9:48 से 5 घंटा 40 मिनट की देरी से संचालित की गई, प्रयागराज से चलकर योग नगरी ऋषिकेश जाने वाली प्रयागराज योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस ओएचई लाइन के टूट जाने से करना हरदोई के मध्य लगभग 4 घंटे तक तक खड़ी रही जिसके बाद डीजल लोकोमोटिव को लगाकर इसको आगे योग नगरी ऋषिकेश की और रवाना किया गया रेल यात्रियों का सबसे ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ा यह ट्रेन हरदोई रेलवे स्टेशन पर अपने निर्धारित समय सुबह के 6:35 से 4 घंटा 16 मिनट की देरी से पहुंची।

Also Read- देश को गृह युद्ध की ओर धकेलने की कोशिश कर रहे राहुल गांधीः सीएम योगी

कोलकाता से चलकर जम्मू तवी की ओर जा रही 13151 सियालदह एक्सप्रेस को रेल प्रशासन ने मार्ग में 120 मिनट नियंत्रित करके चलाने के निर्देश दिए थे। अप ट्रैक बाधित होने व ट्रेनों के घंटोंकी देरी से पहुंचने पर हरदोई से बरेली शाहजहांपुर मुरादाबाद जाने वाले रेल यात्रियों का सबसे ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ा रेल यात्रियों को निजी वाहन व परिवहन विभाग की बसों के सहारे अपनी यात्रा को पूरा करना पड़ा। इस घटना के पीछे गहरी आतंकी साजिश होने की आशंका जताई जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।