Sambhal News: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप।
ससुराल पक्ष ने महिला पर खुद फांसी लगाने की बात कही है वहीं दूसरी ओर मायके पक्ष ने महिला की हत्या...
रिपोर्ट- उवैस दानिश
सम्भल। संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हुई है ससुराल पक्ष ने महिला पर खुद फांसी लगाने की बात कही है वहीं दूसरी ओर मायके पक्ष ने महिला की हत्या का आरोप लगाया है।
पूरा मामला सम्भल कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आलम सराय का है जहां मुरादाबाद की रहने वाली गंगा की शादी 2016 में सम्भल के प्रदीप से हुई थी इनके दो बच्चे हैं। आज सुबह पत्नी का शव फांसी के फंदे पर संदिग्ध परिस्थितियों में झूलता हुआ मिला है पति के अनुसार गंगा ने सुबह नाश्ता बनाया और बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए मेरे साथ भेज दिया।
Also Read- सीएम योगी ने पेरिस पैरालंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट जेवर के प्रवीण कुमार को दी बधाई
वहीं सूचना मिली कि ऐसी घटना हुई है। वही गंगा की मौत पर मायके पक्ष को सूचना मिलने पर मायके पक्ष के लोग भी वहां पहुंचे और उन्होंने पत्नी को प्रताड़ित करने व जान से मारने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी के साथ आगे की कार्यवाही में लगी हुई है।
#सम्भल
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हुई है ससुराल पक्ष ने महिला पर खुद फांसी लगाने की बात कही है वहीं दूसरी ओर मायके पक्ष ने महिला की हत्या का आरोप लगाया है।@sambhalpolice @Uppolice pic.twitter.com/Z7PvGbQGKN — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) September 12, 2024
प्रदीप, मृतक का पति, भगीरथ, मृतक का भाई
What's Your Reaction?