Sambhal News: सरकारी विद्यालय की मरम्मत कराकर पुनः चालू करने की मांग।
ल को पूर्व के स्थान पर संचालित करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री....
रिपोर्ट- उवैस दानिश
सम्भल। धार्मिक नगर नेजा कमेटी ने सरकारी प्राथमिक विद्यालय को दुकानदारों से हमसाज होकर साजिशन बंद कर स्वीकृति स्थान से हटाकर काफी दूर संचालन करने तथा स्कूल को पूर्व के स्थान पर संचालित करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री, बेसिक शिक्षा मंत्री व जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा है।
पूरा मामला मोहल्ला शेर खाँ सराय सब्जी मंडी स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय का है। जहां का विद्यालय कोट गर्वी स्थित विद्यालय में स्थानांतरण करने पर धार्मिक नगर नेजा कमेटी ने विद्यालय को मरम्मत कर पुनः चालू करने की मांग की है। धार्मिक नगर नेजा कमेटी ने अपने ज्ञापन में कहा है कि मोहल्ला शेर खाँ सराय सब्जी मंडी में आजादी के समय से संचालित सरकारी प्राथमिक विद्यालय को नगर पालिका परिषद द्वारा स्थानीय दुकानदारों से हमसाज होकर बंद कर दिया गया है।
Also Read- Sambhal News: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप।
दुकानदार अपना सामान खाली स्कूल में रखकर व्यापार कर रहे हैं इसके एवज में ईओ दुकानदारों से मोटी कमाई कर रहे हैं। इसको दूर संचालित होने पर छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में मांग करते हुए धार्मिक नगर नेजा कमेटी ने जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग के साथ स्कूल का पुनः निर्माण कराकर पूर्व की तरह स्कूल संचालित करने की मांग की है।
What's Your Reaction?