Rae Bareli News: ED द्वारा सोनिया गांधी व राहुल गांधी पर दबाव बनाने से हम लोग डरने वाले नहीं- जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी
उधर नेशनल हेराल्ड मामले मे घिरे गांधी परिवार पर बयान जारी करते हुए भाजपा नेता अनुभव कक्कड़ ने कहा कि आज कांग्रेस जिस तरह से सोनिया गांधी और राहुल गांधी को बचाने के लिए न्यायालय को...
By INA News Rae Bareli.
रायबरेली: केंद्र के दबाव में ईडी के अधिकारियों ने कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का नाम घसीटकर उनपर दबाव बनाने की कोशिश की है। इससे हम लोग डरने वाले नहीं हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह जनता के लिए काम नहीं कर रहे हैं। ED, CBI, आयकर, प्रशासन व पुलिस आदि का दुरुपयोग किया जा रहा है।
यह बात नेशनल हेराल्ड अखबार के प्रकरण में सोनिया गांधी व राहुल गांधी पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई से कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कही। इससे पहले चौराहे पर घूमकर लोगों ने प्रधानमंत्री व गृहमंत्री के विरोध में नारेबाजी की और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा जबकि कांग्रेस कार्यालय तिलक भवन से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में घंटाघर चौराहा पहुंचे थे।
Also Click: Rae Bareli News: रेस्टोरेंट में गैस लीकेज से लगी भीषण आग, 6 कर्मचारी गंभीर रूप से झुलसे
उधर नेशनल हेराल्ड मामले मे घिरे गांधी परिवार पर बयान जारी करते हुए भाजपा नेता अनुभव कक्कड़ ने कहा कि आज कांग्रेस जिस तरह से सोनिया गांधी और राहुल गांधी को बचाने के लिए न्यायालय को चुनौती दे रही है उससे कांग्रेस के चरित्र का पता चलता है। गांधी परिवार और कांग्रेस पार्टी ने देश के लोकतंत्र पर कभी विश्वास नहीं किया। आज देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे विकास के नए अध्याय लिख रहा है।
कांग्रेस पार्टी और उनके नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी की भक्ति मे सारी नैतिकता खो चुकी है।नेशनल हेराल्ड मामला स्पष्ट रूप से भ्रष्टाचार मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है जिसमे कानून के दायरे मे जांच होनी चाहिए। इस बीच कांग्रेसियों द्वारा सड़क पर प्रदर्शन के दौरान प्रशासन की ओर से पहले से ही पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी।
What's Your Reaction?