Hardoi News: हरदोई मेला महोत्सव में बजरंग बली की लीलाओं से भक्त भाव-विभोर हुए

बजरंग बली की लीलाओं का जीवंत दृष्टांत देख दर्शक भाव-विभोर हो गये। इस बीच रवि किशोर गुप्ता आयोजक की भूमिका में दिखे। उपरांत इसके आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग में 'भारत संस्कारों का देश',जूनियर वर्ग में'डिजिटल इंडिया' व सीनियर ...

Dec 12, 2024 - 21:46
 0  29
Hardoi News: हरदोई मेला महोत्सव में बजरंग बली की लीलाओं से भक्त भाव-विभोर हुए

By INA News Hardoi.

शहर के नुमाईश मैदान में चल रहे हरदोई मेला महोत्सव के ग्यारहवें दिन हनुमत लीला का मंचन बृजवासी कलाकारों द्वारा किया गया। छम छम नाचे रे वीर हनुमाना, संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं आदि गीतों पर भक्त झूम उठे।

Also Read: हरदोई: शीतलहर से बचाव को जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण ने जारी की एडवाइजरी

बजरंग बली की लीलाओं का जीवंत दृष्टांत देख दर्शक भाव-विभोर हो गये। इस बीच रवि किशोर गुप्ता आयोजक की भूमिका में दिखे। उपरांत इसके आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग में 'भारत संस्कारों का देश',जूनियर वर्ग में'डिजिटल इंडिया' व सीनियर वर्ग में'बढ़ते उद्योग सिकुड़ते वन' विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।जूनियर व सीनियर वर्ग की वाद- विवाद प्रतियोगिता में भी प्रतिभागी पक्ष व विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। जूनियर वर्ग में 'क्या समाज सेवा का प्रदर्शन उचित है? ' व सीनियर वर्ग में 'क्या एक देश एक चुनाव की अवधारणा उचित है? ' विषय पर प्रतिभागी अपने विचार रखेंगे। करुणा शंकर द्विवेदी, कुलदीप द्विवेदी, आयुषी रस्तोगी, मणिका गुप्ता, राजीव गुप्ता आदि रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow