हरदोई: ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन, ऑपरेशन कायाकल्प, नैट परीक्षा, निपुण भारत मिशन आदि के बारे में जानकारी दी

मंच का संचालन कर रहे नोडल संकुल शिक्षक संजीव मिश्रा के द्वारा संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला के आयोजन की आवश्यकता, ग्राम वासियों का विद्यालय से जुड़ाव, बालिका शिक्षा, मीना मंच, मिशन शक्ति, इको क्लब गठन एवं विद्याल..

Dec 12, 2024 - 21:56
Dec 12, 2024 - 22:41
 0  107
हरदोई: ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन, ऑपरेशन कायाकल्प, नैट परीक्षा, निपुण भारत मिशन आदि के बारे में जानकारी दी
खण्ड शिक्षा अधिकारी उदयभान यादव को स्मृति चिन्ह भेंट करते नोडल संकुल शिक्षक संजीव मिश्रा

By INA News Hardoi.

गुरूवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र अहिरोरी में प्रधानाध्यापकों, ग्राम प्रधानों एवं स्थानीय प्राधिकारी निकाय के सदस्यों हेतु ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख धर्मवीर सिंह पन्ने द्वारा सरस्वती देवी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन करते हुए किया गया।संगोष्ठी में खंड शिक्षा अधिकारी अहिरोरी उदयभान यादव के द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताते हुए उनके द्वारा अभिभावकों के बैंक खातों में डीबीटी माध्यम से भेजी गई धनराशि के नियमानुसार उपभोग, ऑपरेशन कायाकल्प, नैट परीक्षा, निपुण भारत मिशन आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।मंच का संचालन कर रहे नोडल संकुल शिक्षक संजीव मिश्रा के द्वारा संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला के आयोजन की आवश्यकता, ग्राम वासियों का विद्यालय से जुड़ाव, बालिका शिक्षा, मीना मंच, मिशन शक्ति, इको क्लब गठन एवं विद्यालयों में संचालित अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। संगोष्ठी में डायट मेंटर आनंद द्विवेदी द्वारा सामुदायिक सहभागिता पर बल दिया गया।संगोष्ठी में उपस्थित प्रांतीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ योगेश त्यागी के द्वारा शिक्षकों के द्वारा किए जा रहे प्रयास एवं उनकी चुनौतियों तथा कठिनाइयों पर ध्यान आकर्षण किया गया। कार्यशाला में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया।कार्यशाला में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत प्रधान संघ अध्यक्ष यादवेंद्र सिंह सोनू, प्रधान ग्राम पंचायत गोंडा राव, प्रधान पंचायत लोधी, विद्यालय प्रबंधन समितियों के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, समस्त एआरपी, प्रधान अध्यापकों ने प्रतिभाग किया। संगोष्ठी में नोडल संकुल शिक्षक संजीव मिश्रा, एवं रविंद्र सिंह, वंदना शुक्ला, निधि श्रीवास्तव, गौरव पाल आदि उपस्थित रहे। 

Also Read: Hardoi News: हरदोई मेला महोत्सव में बजरंग बली की लीलाओं से भक्त भाव-विभोर हुए

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow