द कैम्ब्रिज स्कूल में इंटर-स्कूल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का सफल समापन, राष्ट्रीय खेल दिवस पर विजेताओं ने लहराया परचम। 

Hardoi: द कैम्ब्रिज स्कूल में चल रही इंटर-स्कूल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रोमांचक माहौल के बीच संपन्न हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस भी पूरे उत्साह के

Aug 29, 2025 - 19:33
 0  69
द कैम्ब्रिज स्कूल में इंटर-स्कूल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का सफल समापन, राष्ट्रीय खेल दिवस पर विजेताओं ने लहराया परचम। 
द कैम्ब्रिज स्कूल में इंटर-स्कूल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का सफल समापन, राष्ट्रीय खेल दिवस पर विजेताओं ने लहराया परचम। 

रिपोर्ट- अम्बरीष कुमार सक्सेना

Hardoi: द कैम्ब्रिज स्कूल में चल रही इंटर-स्कूल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रोमांचक माहौल के बीच संपन्न हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस भी पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने हिस्सा लिया और अपने उत्कृष्ट खेल कौशल व अनुशासन का परिचय दिया।

फाइनल मुकाबले में बालक वर्ग में सेंट जेवियर्स पिहानी और पाठशाला द ग्लोबल स्कूल आमने-सामने रहीं। जोरदार संघर्ष के बाद सेंट जेवियर्स पिहानी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप अपने नाम की। वहीं बालिका वर्ग के फाइनल में श्री गुरु रामराय स्कूल हरदोई ने लखनऊ पब्लिक स्कूल माधौगंज को हराकर खिताब जीता।

समारोह की मुख्य अतिथि पाठशाला द ग्लोबल स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. गार्गी श्रीवास्तव रहीं। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि –“खेलकूद केवल स्वास्थ्य के लिए ही नहीं, बल्कि जीवन में अनुशासन, समर्पण और टीम भावना विकसित करने का सबसे बड़ा माध्यम है।”

मुख्य अतिथि ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं मेडल प्रदान किए। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का सम्मान बालक वर्ग में श्रेयांश यादव (सेंट जेवियर्स पिहानी) और बालिका वर्ग में शालू पाल (श्री गुरु रामराय स्कूल) को दिया गया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. सोनिका कौशिक, खेल प्रशिक्षिका पारुल सिंह यादव तथा खेल प्रशिक्षक नरेंद्र सिंह गुसाईं ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों को नई ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान करते हैं।
कार्यक्रम में विद्यालय परिवार, शिक्षकगण और छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

Also Read- डीएम अनुनय झा की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड (विकास) की प्रगति समीक्षा बैठक।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।