Hardoi News: महिला उत्पीड़न शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्वक समय से करें- एकता सिंह
सदस्य राज्य महिला आयोग एकता सिंह कि अध्यक्षता में डाक बगला में जन सुनवाई आयोजित हुई, जनसुनवाई में उन्होंने ने कहा कि महिला ...
Hardoi News: सदस्य राज्य महिला आयोग एकता सिंह कि अध्यक्षता में डाक बगला में जन सुनवाई आयोजित हुई, जनसुनवाई में उन्होंने ने कहा कि महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा व दहेज उत्पीड़न से संबंधित विभिन्न तरह समस्याओं की सुनवाई के दौरान वन विभाग में दरोगा वह अपनी पत्नी को मारने की धमकी देता है उसको आज ही मौके पर बुलवाया गया है।
जन सुनवाई करते समय सामूहिक विवाह किया था उसके बाद लड़की को विदा नहीं किया और लड़की ने जाने से मना कर दिया है उसका पति नशा करता है, इस संबंध में अध्यक्ष ने कहा कि तुम्हाई पति को बुलाकर प्रकरण का निस्तारण कराया जायेगा। जन सुनवाई के दौरान कुल १० शिकायत पत्र प्राप्त हुए जिसमें एक शिकायती पत्र बरेली का भी था, सदस्य ने सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित दिये कि शिकायत पत्रों का गुणवत्ता पूर्वक समय से निस्तारण करने निर्देश दिए।
इस अवसर पर सी ओ सिटी अंकित मिश्रा, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राकेश सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय निगम, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, थानाध्यक्ष महिला हेमलता व सतीश कुमार, प्रियंका पाण्डेय वन स्टॉप सेन्टर आदि संबधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?