Hardoi News: सड़क हादसा- ट्रक और ऑटो की टक्कर में 3 की मौत, 4 घायल।
सांडी थाना क्षेत्र के कटरा-बिल्हौर मार्ग पर लक्षनपुरवा गांव के पास हुए भीषण हादसे में ऑटो चालक सहित 3 लोगों की मौत हो....

By INA News Hardoi.
जिले में सड़क हादसों की तादाद बढ़ती जा रही है। आये दिन किसी न किसी वजह से सड़क हादसे में लोगों को अपनी जानें गंवानी पड़ थी हैं। बुधवार को एक ऐसे ही सड़क हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए।
जानकारी मिली कि सांडी थाना क्षेत्र के कटरा-बिल्हौर मार्ग पर लक्षनपुरवा गांव के पास हुए भीषण हादसे में ऑटो चालक सहित 3 लोगों की मौत हो गयी। जबकि घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने निरीक्षण किया व अस्पताल में घायलों का हाल जाना। लोगों ने बताया कि ट्रक का टायर फटने से वह अनियंत्रित हो गया था। जबकि ऑटो में भी सवारियां ठूंसकर भरी हुई थीं।
हादसे के वक्त ऑटो सांडी से हरपालपुर की ओर जा रहा था। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है।
What's Your Reaction?






