सहारनपुर: 2 लाख रूपये की अवैध स्मैक बरामद, थाना मिर्ज़ापुर पुलिस के हत्थे चढ़ा नशे का सौदागर
थाना मिर्ज़ापुर प्रभारी निरीक्षक बीनू सिंह के कुशल नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम मे शामिल उपनिरीक्षक भूपेश शर्मा व उपनिरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावल ने पुलिस टीम के साथ मिलकर....

By INA News Saharanpur.
थाना मिर्ज़ापुर पुलिस ने नशा तस्करों के विरुद्ध एक बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध नशीले मादक पदार्थ की तस्करी के मामले मे लिप्त एक नशे के सौदागर को भारी मात्रा मे अवैध नशीले मादक पदार्थ स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है थाना मिर्ज़ापुर प्रभारी निरीक्षक बीनू सिंह के कुशल नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम मे शामिल उपनिरीक्षक भूपेश शर्मा व उपनिरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावल ने पुलिस टीम के साथ मिलकर चेकिंग अभियान के दौरान एक नशे के सौदागर राशिद पुत्र यासीन निवासी ग्राम महमूदपुर (जाटोवाला) थाना मिर्ज़ापुर जनपद सहारनपुर को भारी मात्रा मे अवैध नशीले मादक पदार्थ स्मैक के साथ गिरफ्तार करने मे बड़ी सफलता प्राप्त की है.
पुलिस ने पकड़े गए नशे सौदागर से भारी मात्रा मे बरामद हुई स्मैक की अनुमानित क़ीमत करीब 2 लाख रूपये होना बताई है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएसएक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है. थाना मिर्ज़ापुर प्रभारी निरीक्षक बीनू सिंह ने कहा कि अवैध नशीले मादक पदार्थो की तस्करी के मामले मे लिप्त अपराधियों को किसी भी सूरत मे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा
What's Your Reaction?






