Saharanpur News: वरिष्ठ पार्षद इमरान सैफी पर हमला तमंचे से फायर करने का भी आरोप
सूत्रों के मुताबिक हमलावर बहुत ही खतरनाक शातिर किस्म के लोग हैं पूरे इलाके में इनका वर्चस्व कायम है आए दिन क्षेत्र के लोगों से मारपीट करने के गंभीर आरोप है किसी से भी मामूली कहा ...

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पार्षदों सहित थाने पहुंचे पार्षद एवं सपा नेता अभिषेक टिंकू अरोड़ा
By INA News Saharanpur.
सहारनपुर: वरिष्ठ पार्षद इमरान सैफी पर जान लेवा हुआ हमला दबंगों द्वारा पार्षद की स्कूटी को भी तोड़ डाला-हवाई फायरिंग के भी आरोप बताया जा रहा है आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर इमरान सैफी को हमलावर दबंगो के चंगुल से बचाया घटनाक्रम के अनुसार कुछ दिनों पहले उक्त हमलावरो द्वारा सफाई कर्मियों से भी की गई थी बद्सलूकी, जिस पर पार्षद ने विरोध जताया था जिसके बाद उक्त दबँगो द्वारा हमला किया गया है.
Also Read: Ballia News: जनपद स्तरीय कैरियर गाइडेंस मेला 2024-25 का आयोजन, CDO ने किया शुभारंभ
सूत्रों के मुताबिक हमलावर बहुत ही खतरनाक शातिर किस्म के लोग हैं पूरे इलाके में इनका वर्चस्व कायम है आए दिन क्षेत्र के लोगों से मारपीट करने के गंभीर आरोप है किसी से भी मामूली कहा सुनी होने पर झुंड बनाकर करते हैं हमला पार्षद पर हुए हमले के बाद पार्षदों में रोष फैल गया वरिष्ठ पार्षद एवं सपा नेता विधानसभा प्रभारी अभिषेक टिंकू अरोड़ा के साथ कार्यवाही की मांग को लेकर कई पार्षद थाना मंडी पहुँचे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर तहरीर दी, घटना को लेकर पार्षदों में भारी आक्रोश है
What's Your Reaction?






