Saharanpur : सहारनपुर में जिलाधिकारी मनीष बंसल ने किया राजकीय मेडिकल कॉलेज के पेशेंट डाइट किचन का उद्घाटन

जिलाधिकारी ने बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज में लगातार सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। यह कॉलेज सरकार की प्राथमिकता में है और लोगों के बीच इसकी अच्छी छवि ब

Jan 6, 2026 - 21:18
 0  16
Saharanpur : सहारनपुर में जिलाधिकारी मनीष बंसल ने किया राजकीय मेडिकल कॉलेज के पेशेंट डाइट किचन का उद्घाटन
Saharanpur : सहारनपुर में जिलाधिकारी मनीष बंसल ने किया राजकीय मेडिकल कॉलेज के पेशेंट डाइट किचन का उद्घाटन

सहारनपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में नया पेशेंट डाइट किचन शुरू हो गया है। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने इसका उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन नर्सिंग कॉलेज की प्रगति भी देखी। उद्घाटन के मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि मरीजों और उनके तीमारदारों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। संतुलित और शुद्ध भोजन मरीजों के स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है। नए डाइट किचन से मरीजों को आसानी से अच्छा भोजन मिल सकेगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज में लगातार सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। यह कॉलेज सरकार की प्राथमिकता में है और लोगों के बीच इसकी अच्छी छवि बन रही है। निरीक्षण के समय उन्होंने नर्सिंग कॉलेज के कार्यदायी संस्था सिडको को फिनिशिंग के सभी काम जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रधानाचार्य को कहा कि सभी काम पूरे होने और कमियों को दूर करने के बाद ही भवन का हैंडओवर लिया जाए।

इसके अलावा उन्होंने मेडिकल कॉलेज के मुख्य द्वार से प्रशासनिक भवन तक बनी सड़क की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश भी दिए। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, प्रधानाचार्य डॉ सुधीर राठी और अन्य अधिकारी तथा कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Also Click : Balrampur : पीएचसी सराय खास पर सीएमओ का औचक निरीक्षण, डॉक्टर समेत 5 कर्मचारी अनुपस्थित, वेतन रोकने का आदेश

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow