Uttrakhand : तेज रफ्तार ट्रक ने पैदल यात्री को मारी टक्कर, मौत
नूर मोहम्मद केलाखेड़ा मोहल्ला फिदानगर के निवासी थे। वे मंगलवार सुबह अपने घर से पैदल टांडा केलाखेड़ा की ओर बढ़फर का काम करने जा रहे थे। उसी दौरान गदरपुर
ब्यूरो चीफ : आमिर हुसैन
उत्तराखंड के बाजपुर क्षेत्र में नेशनल हाईवे 74 पर केलाखेड़ा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने पैदल जा रहे व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 32 वर्षीय नूर मोहम्मद की मौके पर ही मौत हो गई।
नूर मोहम्मद केलाखेड़ा मोहल्ला फिदानगर के निवासी थे। वे मंगलवार सुबह अपने घर से पैदल टांडा केलाखेड़ा की ओर बढ़फर का काम करने जा रहे थे। उसी दौरान गदरपुर की ओर से मटर लदा एक ट्रक काशीपुर की दिशा में जा रहा था। हाईवे पर ट्रक ने नूर मोहम्मद को चपेट में ले लिया। हादसे में उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही केलाखेड़ा थाने के एसआई मोहित पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से शव को 108 एम्बुलेंस द्वारा बाजपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर भेज दिया। ट्रक चालक हादसे के बाद वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी चालक की तलाश जारी है।
Also Click : Balrampur : पीएचसी सराय खास पर सीएमओ का औचक निरीक्षण, डॉक्टर समेत 5 कर्मचारी अनुपस्थित, वेतन रोकने का आदेश
What's Your Reaction?