Sambhal : सम्भल में आजाद अधिकार सेना का चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन, राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा
आजाद अधिकार सेना ने राष्ट्रपति से मांग की है कि चुनाव आयोग को निर्देश दिए जाएं कि वह राहुल गांधी के प्रस्तुत तथ्यों के आधार पर उच्चस्तरीय जांच कराए और जांच
रिपोर्ट : उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल : आजाद अधिकार सेना ने प्रदेश महासचिव खिजर गौस उर्फ गौस के नेतृत्व में उपजिला अधिकारी कार्यालय सम्भल पर एकत्र होकर चुनाव आयोग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग पर वोट चोरी के गंभीर आरोप लगे हैं, जिनकी तत्काल निष्पक्ष जांच जरूरी है। इसी मांग को लेकर संगठन ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि राहुल गांधी द्वारा बेंगलुरु के विधानसभा क्षेत्र को लेकर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उनके द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों और तथ्यों के आधार पर आरोपों की सच्चाई सामने लाना जरूरी है। संगठन का कहना है कि चुनाव आयोग को इस मामले में राहुल गांधी से साक्ष्य लेकर निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट सार्वजनिक करनी चाहिए थी, लेकिन आयोग की अब तक की प्रतिक्रिया नकारात्मक और आपत्तिजनक रही है।
आरोप है कि आयोग ने मामले की निष्पक्ष जांच करने के बजाय राहुल गांधी से शपथ मांगने का रूप अपनाया, जो कि आयोग बनाम राहुल गांधी विवाद का रूप ले रहा है। इसे लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया गया।
आजाद अधिकार सेना ने राष्ट्रपति से मांग की है कि चुनाव आयोग को निर्देश दिए जाएं कि वह राहुल गांधी के प्रस्तुत तथ्यों के आधार पर उच्चस्तरीय जांच कराए और जांच रिपोर्ट जनता के सामने रखे। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।
इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष जरीफ मिर्जा, मण्डल उपाध्यक्ष फैजान खान, रागिब हुसैन, डॉ. शाहनवाज चौहान, उस्मान खान, मनोज कुमार, चांद मलिक, पराग गुसा, देवदान, मनीष कुमार, किशनपाल आदि मौजूद रहे।
Also Click : Hardoi : जिलाधिकारी ने की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा, लापरवाही पर एडीओ पंचायत मल्लावां का वेतन रोकने के निर्देश दिए
What's Your Reaction?