संभल में गौवंश से भरे वाहन पब्लिक ने पकड़ा, मौके पर जम कर हुआ हंगामा, बीडीओ ने गौशाला को गौवंश भेजा था।
संभल। घटना हयातनगर थाना इलाके के गांव ऐंचोली की है गौवंश से भरे दो वाहनों को पब्लिक ने रोक लिया। इस दौरान जम कर हंगामा हुआ लोगों को गौवंश को वध को ले जाने का शक था। मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने समझा बुझा कर वाहनों को निकलवाया। वहीं घटना के संबंध में सीवीओ ने बताया कि जुनावई बीडीओ ने गौवंश को गौशाला को भेजा था गौशाला कंपलीट न होने की वजह से गौवंश दूसरी जगह भेज दिया गया है।
What's Your Reaction?