चयनित अभ्यर्थी 26 अगस्त तक ले प्रवेश - प्रधानाचार्य
Hardoi: प्रधानाचार्य राजकीय आई0 टी0 आई आर0 के0 श्रीवास्तव ने बताया है कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश सत्र-2025 के अन्तर्गत तृतीय....
Hardoi: प्रधानाचार्य राजकीय आई0 टी0 आई आर0 के0 श्रीवास्तव ने बताया है कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश सत्र-2025 के अन्तर्गत तृतीय चरण की प्रवेश प्रक्रिया के उपरान्त चतुर्थ चरण की प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण किये जाने हेतु पूर्व पंजीकृत/नवीन पंजीकृत गैर चयनित अभ्यार्थियों की रैंक राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश, लखनऊ की वेबसाइट http://www.scvtup.in पर उपलब्ध करा दी गयी है।
उन्होंने बताया कि चतुर्थ चरण में प्रवेश हेतु इच्छुक पूर्व पंजीकृत/नवीन पंजीकृत गैर चयनित अभ्यर्थी वेबसाइट से रैंक प्राप्त कर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हरदोई, अतरौली, पिहानी, बिलग्राम, सवायजपुर में 24 अगस्त 2025 की अपराह्न 02.00 बजे तक जमा करना सुनिश्चित करें। 25 अगस्त 2025 को जनपद स्तर से गठित समिति द्वारा चयनित अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जाएगी।
चयनित अभ्यर्थियों की सूची 26 अगस्त 2025 को प्रातः 10.00 बजे सम्बन्धित संस्थान के सूचना पट पर चस्पा कर दी जाएगी जिसके उपरान्त चयनित अभ्यार्थी 26 अगस्त 2025 को ही अपने समस्त प्रपत्रों के साथ सांय 05.00 बजे तक प्रवेश ले सकते है।
What's Your Reaction?