हरदोई: आरआर इंटर कॉलेज, नघेटा रोड परिसर में 22 जून से 2 जुलाई तक प्रतिदिन शाम 5:30 से 9:00 बजे तक भव्य श्री राम कथा का आयोजन शुरू हो रहा है। इस कथा के मुख्य यजमान स्वयं श्री हनुमान जी महाराज हैं। कथा प्रारंभ से पूर्व 21 जून को भूमि पूजन भव्यता के साथ संपन्न हुआ, जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, आरआर कॉलेज की संरक्षक कीर्ति सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए।
भव्य राम कथा के पावन अवसर पर भूमि पूजन के बाद 21 जून को नगर के प्रमुख मार्गो से एक विशाल यात्रा निकाली गई । जिसमें लगभग 275 वाहनों के साथ शहर के सभी नागरिकों ने बढ़कर चढ़कर हिस्सा लिया। प्रभु राम की पताका के साथ सभी समाज के वरिष्ठ एवं सामाजिक लोगों के द्वारा इस विशाल वाहन यात्रा से ऐसा प्रतीत होता है श्री प्रभु राम की चर्चा में पूरा शहर उमड़ने वाला है। यात्रा में समाज के तमाम प्रतिष्ठानों और संगठनों ने श्री महाराज जी का माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया। यह कथा समाज के लोगों में राम के चरित्र चित्रण के द्वारा परिवारों में समरसता का प्रतीक बनेगी । प्रभु श्री राम की चर्चा को करने के लिए परम श्रद्धेय श्री शिवानंद जी भाई श्री के मुखारविंद से आर आर इंटर कॉलेज के प्रांगण में प्रवाहित होगी ।
इस राम कथा की कड़ी में दैनिक कार्यक्रम में यज्ञ कार्य प्रात प्रतिदिन 8 से 10:00 बजे तक होगा। इस रामकथा में सुनने आए श्रोताओं के लिए अन्नक्षेत्र में श्री राम परिवार मित्र मंडली हरदोई ने भोजन प्रसादी की विशाल व्यवस्था की है। संयोजक निर्मल शास्त्री सहित कीर्ति सिंह, राकेश पाल, राघवेंद्र शर्मा, शिव शंकर पांडे, अपूर्व माहेश्वरी, आलोक मिश्रा, आशीष गुप्ता, आशीष पाल सौरभ सिंह, अनुराग शुक्ला, राजवर्धन सिंह राजू, शशांक सिंह, हिमांशु गुप्ता, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, मंडल व्यापार संगठन, वैश्य समाज और अनेकों संगठनों का सहयोग प्राप्त हुआ।