अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस- लखनऊ विश्वविद्यालय में योग दिवस मनाया गया। 

लखनऊ विश्वविद्यालय में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस राज्यपाल उत्तर प्रदेश एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के दिशा-निर्देश तथा कुलपति....

Jun 21, 2025 - 19:10
 0  46
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस- लखनऊ विश्वविद्यालय में योग दिवस मनाया गया। 

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस राज्यपाल उत्तर प्रदेश एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के दिशा-निर्देश तथा कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय के नेतृत्व में उत्साहपूर्वक मनाया गया। योग दिवस में विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में लगभग 1800 और द्वितीय परिसर में लगभग 700 लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र एवं प्रसिद्ध सिने कलाकार अनिल रस्तोगी और पूर्व छात्र एवं ओलम्पिक हॉकी खिलाड़ी सुजीत कुमार रहे।

योग दिवस का शुभारंभ प्रधानमंत्री के संदेश के श्रवण से हुआ। इसके उपरांत योग प्रोटोकॉल के अनुसार ताड़ासन, पाद हस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, दंडासन, भद्रासन, वज्रासन, उष्ट्रासन, शशांकासन, उत्तान मंडूकासन, वक्रासन, भुजंगासन, शलभासन, सेतुबंधासन, पवनमुक्तासन, शवासन, कपालभाति, नाड़ी शोधन, शीतली एवं भ्रामरी प्राणायाम सहित अनेक योगासन कराए गए। सुबह 8:00 से 8:10 बजे तक सूर्य नमस्कार की 12 मुद्राओं का 11 बार सामूहिक अभ्यास किया गया।

कार्यक्रम का संचालन योग एवं वैकल्पिक चिकित्सा संकाय के डॉ. उमेश शुक्ला ने किया। डॉ. इशिता अरोड़ा, शोभित सिंह, शिखर शुक्ला, मनीषा निगम, सुधाकर कुमार, अस्मिता यादव, व्याख्या सिंह, हंसिका, रागिनी, अंकिता एवं प्रियांशी यादव ने तीन अलग-अलग मंचों से उपस्थित शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को योगाभ्यास कराया।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय, अनिल रस्तोगी, सुजीत कुमार, प्रति कुलपति प्रो. मनुका खन्ना, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. वी. के. शर्मा, कुलानुशासक प्रो. राकेश द्विवेदी, डीन एडमिशन प्रो. पंकज माथुर, डीन रिसर्च प्रो. एम. एम. वर्मा, डीन एकेडमिक्स प्रो. गीतांजलि मिश्रा, डीन सीडीसी प्रो. अवधेश कुमार, एथलेटिक एसोसिएशन के महासचिव प्रो. अजय आर्य, विभिन्न संकायों के अधिष्ठाता, परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी, लेखाधिकारी, अन्य प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Also Read- Gorakhpur News: गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर मुख्यमंत्री ने किया घाघरा सेतु का निरीक्षण।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।