UP News: योगी सरकार को मिला किसानों का साथ, टूटा पिछला रिकॉर्ड, 2024-25 में हुई थी 9.31 लाख मीट्रिक टन की गेहूं खरीद। 

रबी विपणन वर्ष 2025-26 में 10.27 लाख मीट्रिक टन से अधिक हुई गेहूं खरीद,15 जून तक चली खऱीद, दो लाख से अधिक किसानों ने सरकारी क्रय केंद्रों पर की गेहूं बिक्री ...

Jun 19, 2025 - 17:03
 0  42
UP News:  योगी सरकार को मिला किसानों का साथ, टूटा पिछला रिकॉर्ड, 2024-25 में हुई थी 9.31 लाख मीट्रिक टन की गेहूं खरीद। 

लखनऊ: योगी सरकार की नीतियों को अन्नदाता किसानों का निरंतर साथ मिल रहा है। योगी सरकार के निर्देशन में चली गेहूं खऱीद ने भी इस बात को साबित किया। गेहूं खरीद में पिछले साल का रिकॉर्ड टूट गया। पिछले वर्ष जहां 9.31 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद हुई थी, वहीं रबी विपणन वर्ष 2025-26 यानी वर्तमान सत्र में यह खरीद बढ़कर 10.27 लाख मीट्रिक टन से अधिक रही। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गेहूं खरीद बढ़ाने के लिए मोबाइल क्रय केंद्र गांवों तक पहुंचे।  

  • 10.27 लाख मीट्रिक टन से अधिक हुई खरीद 

रबी विपणन वर्ष (2025-26) में 17 मार्च से प्रारंभ हुई गेहूं खरीद 15 जून तक चली। खरीद 5853 क्रय केंद्रों के माध्यम से हुई। प्रदेश के दो लाख से अधिक किसानों से 10.27 लाख मीट्रिक टन से अधिक की गेहूं खरीद की गई। गेहूं बिक्री करने वाले किसानों को सरकार की ओर से 2508.26 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया गया। 

  • अवकाश में भी किसानों के बीच रहे अफसर 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गेहूं खरीद के दौरान एक तरफ जहां सुबह 8 से रात्रि 8 बजे तक प्रतिदिन क्रय केंद्र खुले रहे। वहीं अवकाश में भी गांव-गांव पहुंचकर अफसरों ने किसानों से संपर्क-संवाद स्थापित किया। रविवार के अवकाश में भी खाद्य व रसद विभाग के अधिकारियों ने किसानों से वार्ता करते हुए मोबाइल क्रय केंद्र के जरिए गेहूं खरीद की। 

  • इस वर्ष 150 रुपये प्रति कुंतल अधिक रहा समर्थन मूल्य 

केंद्र सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए 2425 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया है। पिछले वर्ष यह मूल्य 2275 रुपये प्रति कुंतल था। इस बार सरकार ने 150 रुपये प्रति कुंतल में वृद्धि की। खाद्य व रसद विभाग ने गेहूं के मूल्य भुगतान सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (पीएफएमएस) के माध्यम से सीधे किसानों के आधार लिंक खाते में 48 घंटे के अंदर करने की व्यवस्था बनाई थी। इस वर्ष मोबाइल केंद्र के माध्यम से गांवों में जाकर भी किसानों से गेहूं खरीद की गई। 

  • खास बातें

(रबी विपणन वर्ष- 2025-26)
???? गेहूं खरीद- 17 मार्च से 15 जून तक 
???? गेहूं बिक्री करने वाले किसानों की संख्या- 200541
???? किसानों से हुई सरकारी खरीद- 10.27 लाख मीट्रिक टन से अधिक 
???? किसानों को भुगतान- 2508.26 करोड़
???? गेहूं क्रय केंद्रों की संख्या- 5853
???? न्यूनतम समर्थन मूल्य- 2425 रुपये प्रति कुंतल 
उतराई, छनाई व सफाई के लिए दिए गए अतिरिक्त- 20 रुपये

(रबी विपणन वर्ष- 2024-25)  
???? गेहूं खऱीद की अवधि- 1 मार्च से 15 जून तक 
???? गेहूं बिक्री करने वाले किसानों की संख्या- 180083
???? किसानों से हुई सरकारी खरीद- 9.31 लाख मीट्रिक टन से अधिक 
???? किसानों को भुगतान- 2134 करोड़
???? गेहूं क्रय केंद्रों की संख्या- 6488
???? न्यूनतम समर्थन मूल्य- - 2275 रुपये प्रति कुंतल

Also Read- Lucknow News: पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आगरा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।