Hardoi News: सांसद रामजी लाल सुमन पर हमले के विरोध में सपा का प्रदर्शन, महामहिम राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन।
राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन पर कथित हमले और जान से मारने की धमकियों के विरोध में समाजवादी पार्टी ने जिला मुख्यालय पर जोरदार ...
रिपोर्ट- अम्बरीष कुमार सक्सेना
हरदोई। राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन पर कथित हमले और जान से मारने की धमकियों के विरोध में समाजवादी पार्टी ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। सपा जिलाध्यक्ष शराफत अली के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से जिलाधिकारी कार्यालय तक मार्च निकालकर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि करणी सेना के अराजक तत्वों द्वारा 27 अप्रैल को अलीगढ़ में रामजी लाल सुमन के काफिले पर जानलेवा हमला किया गया। हमलावरों ने टायर फेंककर गाड़ी रोकने का प्रयास किया, जिससे काफिले की कई गाड़ियाँ क्षतिग्रस्त हो गईं और कई लोग घायल हो गए।
सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि दलित सांसद पर हमले के पीछे साजिश है और हमलावरों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, जिसके कारण उन पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है। सपा ने इसे सरकार की दलित विरोधी मानसिकता का उदाहरण बताया। जिलाध्यक्ष शराफत अली ने कहा कि यदि सांसद रामजी लाल सुमन की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की गई और दोषियों पर कठोर कार्यवाही नहीं हुई, तो पार्टी शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा।
प्रदर्शन व ज्ञापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सांसद ऊषा वर्मा, पूर्व विधायिका राजेश्वरी देवी, पूर्व प्रत्याशी बृजेश वर्मा टिल्लू, पूर्व प्रत्याशी पद्मरागसिंह यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा जीतू, प्रदेश सचिव डॉ० अरुण मौर्या, रामनरेश चौरसिया प्रदेश उपाध्यक्ष पिछडा वर्ग, जिला उपाध्यक्ष अमित बाजपेयी, धर्मवीर यादव, राहुल गुप्ता, पूलचन्द्र वर्मा, रहमत अली, अनिल यादव, जिला महासचिव चन्द्रशेखर पाल, पूनम सरोज आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?