Hardoi News: सुखेता ड्रेन के जीर्णोद्धार कार्य का राज्य मंत्री ने किया भूमि पूजन, बाढ़ की समस्या से मिलेगी निजात। 

सुखेता ड्रेन के पुनर्स्थापना/जीर्णोद्धार कार्य का भूमि पूजन आज उत्तर प्रदेश शासन के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल द्वारा किया गया। आपको बता दें कि ...

May 1, 2025 - 18:34
May 1, 2025 - 18:34
 0  39
Hardoi News: सुखेता ड्रेन के जीर्णोद्धार कार्य का राज्य मंत्री ने किया भूमि पूजन, बाढ़ की समस्या से मिलेगी निजात। 

बावन/हरदोई। सुखेता ड्रेन के पुनर्स्थापना/जीर्णोद्धार कार्य का भूमि पूजन आज उत्तर प्रदेश शासन के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल द्वारा किया गया। आपको बता दें कि यह ड्रेन जनपद शाहजहांपुर के ग्राम पचपेड़ा से निकलती है और हरदोई के मलवा अखवेलपुर मैं गिरती है और इसकी कुल लंबाई 148 किलोमीटर है। इस जीर्णोद्धार कार्य का प्रमुख उद्देश्य ड्रेन की सफाई से 692 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र के जल भराव को रोकना है और बाढ़ के दौरान क्षेत्र में जमा हुए पानी को निकालने में मदद करना है जिससे कृषकों की फसलों को कम से कम नुकसान पहुंच सके।

राज्य मंत्री ने यह भी बताया कि ड्रेन के किनारे स्थित 28 ग्राम पंचायत को इसका लाभ प्राप्त होगा और लगभग डेढ़ सौ ग्रामों को जल भराव की समस्या से निजात मिलेगी तथा जन जनित बीमारियों पर रोकथाम लगेगी। इसी के साथ राज्य मंत्री  द्वारा अधिकारियों को ड्रेन की सफाई हेतु निर्देशित किया गया और कहा गया कि सफाई का कार्य गुणवत्तापूर्ण समय 15 जून के पूर्व पूर्ण कराया जाए। 

राज्य मंत्री द्वारा हरदोई विधानसभा में सड़क, पुल ,विद्युतीकरण एवं सिंचाई के क्षेत्र में सरकार द्वारा कराए गए कार्यों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी भी दी गई। उन्होंने पूरे प्रदेश में कानून का राज होने की बात कही।कार्यक्रम के समापन पर अधिशासी अभियंता द्वारा राज्य मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आश्वस्त किया गया कि कार्य को गुणवत्तापूर्ण रूप से करने हेतु समस्त तकनीकी संसाधनों एवं मशीनरी का प्रयोग किया जाएगा और कार्य के सत्यापन के लिए ड्रोन वीडियोग्राफी कराई जाएगी, जिससे हो रहे कार्य की पूर्ण निगरानी हो सके।

आश्वस्त हो जाने के पश्चात ही कार्य गुणवत्तापूर्ण पाए जाने पर ही भुगतान किया जाएगा। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख 52 के प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह सहित तमाम ग्रामों के ग्राम प्रधान एवं विकासखंड 52 के वर्तमान मंडल अध्यक्ष एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।