Hardoi News: मकर संक्रांति स्नान पर एसपी ने राजघाट का निरीक्षण किया, पुलिस की निगरानी में भारी भीड़ जुटी।

बिलग्राम क्षेत्र के राजघाट पर मकर संक्रांति पर गंगा स्नान के जुटने वाली भीड़ को लेकर प्रशासन पूरी तरह से चौकसी बरत रहा है और साफ सफाई बार्केटिंग....

Jan 14, 2025 - 12:07
 0  77
Hardoi News: मकर संक्रांति स्नान पर एसपी ने राजघाट का निरीक्षण किया, पुलिस की निगरानी में भारी भीड़ जुटी।

By INA News Hardoi

बिलग्राम क्षेत्र के राजघाट पर मकर संक्रांति पर गंगा स्नान के जुटने वाली भीड़ को लेकर प्रशासन पूरी तरह से चौकसी बरत रहा है और साफ सफाई बार्केटिंग तथा वाहनों के खड़ा और आवागमन को लेकर तैयारी जोरों पर की जा रही है। जिसका निरीक्षण एसपी नीरज कुमार जादौन ने मंगलवार सुबह किया और उन्होंने बीती रात भी कमियों को चिन्हित कर रात तक पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए थे।

आपको बता दें कि बिलग्राम राजघाट पर मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा में डुबकी लगाने के लिए भारी भीड़ जमा होती है। गंगा स्नान करने के लिए जिले के साथ आसपास के कई जिलों के श्रद्धालुओं का आवागमन होता है, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन गंगा घाट पर साफ सफाई गंगा में बैरिकेटिंग, वाहनों के पार्किंग तथा आवागमन के साथ महिलाओं के वस्त्र बदलने के लिए चेंजिंग रूम आदि की व्यवस्थाओं को सुचारु करने में जुटा रहा। व्यवस्थाओं की गुणवत्ता परखने के लिए एसपी नीरज कुमार जादौन ने भी गंगा घाट पर पहुंचकर निरीक्षण किया।

इस दौरान एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि मकर संक्रांति पर गंगा स्नान के लिए जुटने वाली भीड़ को देखते हुए गंगा घाट पर साफ सफाई, प्रकाश एवं सुरक्षा व्यवस्था के साथ गंगा में बैरिकेटिंग, पानी में जल पुलिस महिलाओं को कपड़ा बदलने के लिए चेंजिंग रूम आदि की व्यवस्था की गई है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहेगा। वाहनों का पार्किंग भी भीड़ को देखते हुए बनाया गया है।

Also Read- Hardoi News: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत कार्यशाला का आयोजन, विस्तृत जानकारी दी

जबकि आवागमन के लिए बाहर से आने वाले बड़े वाहनों को रोक दिया जाएगा। स्नान को सकुशल संपन्न करने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ अन्य विभाग के कर्मी भी लगाए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से अस्थाई पुलिस सहायता बूथ भी बनाया गया है, जहाँ से लोगों को पुलिस से सीधी सहायता मिलेगी। बहरहाल मकर संक्रांति के पर्व पर गंगा स्नान करने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी है। यहां मुस्तैद पुलिस की नजर में श्रद्धालु पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।