Ballia News: सर्विलेंस सेल ने 13 लाख, के गुमशुदा 61 मोबाइल फोन किया बरामद, अपना गुम मोबाइल फोन पाकर चेहरे पर लौटी खुशी।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत आमजन के गुम हुए मोबाइल की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक के ...
Report- S.Asif Hussain zaidi
खबर उत्तर प्रदेश के बलिया से है जहां पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत आमजन के गुम हुए मोबाइल की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस कैंप कार्यालय पर गठित मोबाइल रिकवरी सेल "सर्विलांस सेल" के अथक प्रयास के फल स्वरुप विभिन्न जगहों से 61 अदद मोबाइल फोन जिसकी कीमत 13 लाख रुपए बताई जा रही है ।जिसे बरामद कर संबंधित मोबाइल स्वामियों को बुलाकर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने मोबाइल को स्वामियों को सुपुर्द कर दिया।
Also Read- Lucknow News: नौनिहालों को मिलेगी 'सुनहरी शुरुआत', 'बालवाटिका अभियान' का होगा आगाज।
अपने गुमशुदा फोन को वापस प्रकार मोबाइल फोन काफी खुश नजर आए। और सर्विलेंस सेल सहित जनपदीय पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर एसपी उत्तरी व दक्षिणी समेत विश्वनाथ यादव प्रभारी सर्विलांस सेल, मुख्य आरक्षी रोहित कुमार सर्विलांस सेल, मुख्य आरक्षी देवेन्द्र कुमार सरोज सर्विलांस सेल, आरक्षी विकास सिंह सर्विलांस सेल, आरक्षी विनोद रघुवंशी सर्विलांस सेल,आरक्षी अर्जुन यादव सर्विलांस सेल बलिया रहे।
#Ballia सर्विलेंस सेल ने 13 लाख, के गुमशुदा 61 मोबाइल फोन किया बरामद।
अपना गुम मोबाइल फोन पाकर स्वामियों को चेहरे पर लौटी खुशी।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत आमजन के गुम हुए मोबाइल की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक@balliapolice pic.twitter.com/xAb9PAaEhz — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) April 15, 2025
What's Your Reaction?