Ballia News: अतिक्रमण के विरुद्ध माल गोदाम तिराहे एस.सी कालेज चौराहे तक चला अभियान।
ला प्रशासन पुलिस प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान माल गोदाम तिराहे से...
Report-S.Asif Hussain zaidi
बलिया। जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान माल गोदाम तिराहे से sc कॉलेज चौराहे तक चलाया गया। अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार, नायब तहसीलदार भोलाशंकर राय, कोतवाल योगेंद्र बहादुर सिंह, सफाई व खाद्य निरीक्षक नदीम अहमद, JE शशि प्रकाश, नगर पालिका की टैक्स टीम व सफाई टीम के साथ यह अभियान सड़क के दोनों तरफ चलाया गया ।
What's Your Reaction?