Lucknow News: नौनिहालों को मिलेगी 'सुनहरी शुरुआत', 'बालवाटिका अभियान' का होगा आगाज।

योगी सरकार की पहल पर 16 अप्रैल से प्रदेश के को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों पर शुरू होगा "सुनहरी शुरुआत बालवाटिका के साथ" अभियान ....

Apr 15, 2025 - 19:08
 0  49
Lucknow News: नौनिहालों को मिलेगी 'सुनहरी शुरुआत', 'बालवाटिका अभियान' का होगा आगाज।
  • अभियान के तहत 3-6 वर्ष के बच्चों को मिलेगा सशक्त शिक्षण वातावरण, बच्चों के साथ ही पेरेंट्स की भी होगी सक्रिय भागीदारी  
  • 29 अप्रैल तक चलेगा अभियान, प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से अभियान को सफल बनाने का किया जाएगा प्रयास 
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों को बनाया गया है बालवाटिका कक्षा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 16 अप्रैल से ‘बालवाटिका अभियान’ की शुरुआत करने जा रही है। यह अभियान 29 अप्रैल तक चलेगा और इसका उद्देश्य प्रदेश के को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों को बालवाटिका के रूप में विकसित कर पूर्व प्राथमिक शिक्षा को सशक्त बनाना है। "सुनहरी शुरुआत बालवाटिका के साथ" नाम से चलाया जा रहा यह अभियान न केवल बच्चों की शिक्षा की नींव को मजबूत करेगा, बल्कि समुदाय को भी इस प्रक्रिया में सक्रिय रूप से जोड़ेगा। उल्लेखनीय है कि योगी सरकार ने पूर्व प्राथमिक शिक्षा के लिए को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों को बालवाटिका कक्षा घोषित किया है। पूर्व प्राथमिक शिक्षा के लिए समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश के माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा योजनाबद्ध तरीके से 3 से 6 वर्ष के बच्चों को निरंतर संसाधन विकास एवं वातावरण सृजन संबंधी कार्य किया जा रहा है। 

अभियान का उद्देश्य 

  • सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से प्रारंभिक बाल्यावस्था में शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना।
  • 3-6 वर्ष के बच्चों को बालवाटिका (को-लोकेटेड आंगनबाड़ी) भेजने के लिए माता-पिता और समुदाय को प्रेरित किया जाना।
  • 5-6 वर्ष के बच्चों को स्कूल की कक्षा-1 के लिए तैयार करना।
  • सभी 3 से 6 आयुवर्ग के बच्चों को बालवाटिका से जोड़ा जाना। 

Also Read- Lucknow News: उचित दर दुकानों को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ रही योगी सरकार, प्रदेश में 3,534 अन्नपूर्णा भवनों का निर्माण पूरा, 2,000 भवन निर्माणाधीन।

ये गतिविधियां होंगी आयोजित

  • 16-17 अप्रैल को जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में प्राथमिक स्तर के बच्चों के समर्थन से एक प्रभात फेरी/रैली का आयोजन
  • 18 से 21 अप्रैल को अभियान के उद्देश्य और प्रमुख संदेशों को उजागर करते हुए एक विशेष ग्राम सभा का आयोजन
  • 22 से 23 अप्रैल को उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए समुदाय के मध्य रोल प्ले/नाटक का आयोजन, जिसमें बच्चों के लिए रोचक कहानियों का आयोजन, कठपुतली शो और बच्चों को खुद कहानी सुनाने या अभिनय करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
  • 24 से 25 अप्रैल को 3-6 वर्ष के बच्चों की उपस्थिति में अभिभावकों के साथ रंगोली, नृत्य, संगीत, गीत, कविताएं, चित्र, पेपर की सहायता एवं क्ले या मिट्टी से कुछ बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
  • 28 से 29 अप्रैल के मध्य पीटीएम, एसएमसी मीटिंग के माध्यम से अभियान के उद्देश्यों पर चर्चा होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।