Ballia News: रजिस्ट्री ऑफिस में फ्रंट ऑफिस खोलने के विरोध में दस्तावेज लेखकों ने कार्य बहिष्कार कर धरना पर बैठे, जिले में नहीं हुई एक भी रजिस्ट्री।
रजिस्ट्री ऑफिस मे फ्रंट ऑफिस खोलने के विरोध में दस्तावेज लेखकों ने कार्य बहिष्कार कर बैठे धरने पर बैठ गए। जिसका नतीजा यह रहा की ...
Report-S.Asif Hussain zaidi.
बलिया से है जहां देर शाम तक- रजिस्ट्री ऑफिस मे फ्रंट ऑफिस खोलने के विरोध में दस्तावेज लेखकों ने कार्य बहिष्कार कर बैठे धरने पर बैठ गए। जिसका नतीजा यह रहा की शनिवार देर शाम तक एक भी रजिस्ट्री नहीं हुई, इन दस्तावेज लेखको का कहना है कि हम बरसों से यही दस्तावेज लिखने का काम करते चले आ रहे हैं उसी से जो थोड़ा बहुत पैसा मिलता है हम अपने परिवार का पालन पोषण है।
Also Read- Lucknow News: UP में अवैध धार्मिक स्थलों पर कार्रवाई जारी, कई जमीदोंज हुए तो कई को नोटिस जारी
दस्तावेज लेखक संघ के अध्यक्ष अभय कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि समाचार पत्र द्वारा सूचना प्राप्त हुई है कि सरकार द्वारा रजिस्ट्री ऑफिस पर 143 फ्रंट ऑफिस खोलने का प्रस्ताव कर चुकी है, जिसे लेकर हम सब भयभीत है कि अगर फ्रंट ऑफिस खुल गया तो उसमें हमारी भूमिका क्या होगी। हमारा जिवोकोपार्जन कैसे चलेगा। हम दस्तावेज लेखन की रोजी-रोटी कैसे चलेगी इसलिए हम धरने पर और सरकार को भी ज्ञापन दिए भेजे हैं बैठे हैं की सरकार स्थिति को स्पष्ट करें कि हमारी रोजी-रोटी कैसे चलेगी।
What's Your Reaction?