ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।
Independence Day 2025: ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय द्वारा 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूम धाम से विश्वविद्यालय परिसर में मनाया....
Independence Day 2025: ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय द्वारा 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूम धाम से विश्वविद्यालय परिसर में मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति प्रो अजय तनेजा के द्वारा ध्वजारोहण के माध्यम से हुआ। उसके बाद कुलपति प्रो अजय तनेजा ने विश्वविद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए कहा कि कुलाधिपति महोदया के मार्गदर्शन एवं सतत निरीक्षण में विश्वविद्यालय में नैक विजिट का कार्य पूर्ण हुआ है जिसके फलस्वरूप विश्वविद्यालय को नैक बी++ ग्रेड (CGPA- 2.86) प्राप्त हुआ।
विश्वविद्यालय में प्रथम बार 50 लाख रूपये के Corpus Fund की स्थापना विश्वविद्यालय के विकास सम्बन्धी कार्यो हेतु की गयी। भाषा विवि में नई नियुक्तियां, अतिथि प्राध्यापकों के वेतन बढ़ोतरी भाषा विश्वविद्यालय परिवार के हित में किया गया।
इसीके साथ प्रो अजय तनेजा ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की मंगलकामनाएं दीं। और हर घर तिरंगा के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं के विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये गए। कार्यक्रम का संचालन डॉ नलिनी मिश्रा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव डॉ महेश कुमार ने किया।
कार्यक्रम के इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी साजिद आज़मी, उपकुलसचिव मो साहिल, प्रो चन्दना डे, प्रो सौबान सईद, प्रो हैदर अली और डॉ राजकुमार सहित विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी, एनसीसी कैडेट, और विद्यार्थी भारी तादाद में उपस्थित रहे।
Also Read- Independence Day: सीएम योगी ने अपने आवास पर फहराया तिरंगा, स्वाधीनता सेनानियों को दी श्रद्धांजलि।
What's Your Reaction?