Hardoi News: युवाओं के कृत्य देश की दिशा को तय करते हैं- संजय

सांस्कृतिक कार्यक्रम,पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ स्वामी कल्याणानन्द पी जी कॉलेज का वार्षिकोत्सव...

Nov 11, 2024 - 16:35
 0  57
Hardoi News: युवाओं के कृत्य देश की दिशा को तय करते हैं- संजय

हरदोई।"जितना हम पढ़ाई में ध्यान लगाते हैं उतना ही आवश्यक है सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में उसके उद्देश्य को मनन करना।बच्चों को मोबाइल के एडिक्शन के बारे में चर्चा करने से ही नहीं बल्कि उन्हें सकारात्मक पहलुओं में प्रेरक बनकर, उदाहरण पेश कर उन्मुख करना चाहिए,बताना होगा जाह्नवी पवार जैसी छोटी बच्ची ने इसी के बल पर नाम रोशन किया,सृजनात्मक कार्यों में लगाना चाहिए, बच्चों से केवल यह कहने से नहीं होगा।यदि कोई भ्रष्ट कार्यों में लिप्त है उसे चोर कहने से कुछ नहीं होगा बल्कि उसके बढ़ावे में हम सबका मूक सहयोग,बढ़ावा निहित रहा, बच्चों की सांस्कृतिक कार्यक्रम शैक्षिक स्वाध्याय और चिंतन को करने में सहायक सिद्ध होते हैं" उक्त विचार सह प्रांत प्रचारक आरएसएस अवध प्रांत संजय ने स्वामी कल्याणानंद पी जी कॉलेज में त्रिदिवसीय वार्षिकोत्सव के समापन अवसर पर व्यक्त किए।

स्वामी कल्याणानंद समाज कल्याण शिक्षा समिति न्योरादेव हरदोई द्वारा संचालित स्वामी कल्याणानंद पी0जी0 कालेज में स्थापना दिवस एवं वार्षिकोत्सव के तृतीय (समापन) दिवस के समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ संजय सह प्रांत प्रचारक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अवध प्रांत एवं संस्थापक हर्षवर्धन सिंह द्वारा सरस्वती माता के चरणों में पुष्प अर्पित कर एवं द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संजय सह प्रांत प्रचारक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अवध प्रांत एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अंजू आनंद प्रवक्ता आर्य कन्या महाविद्यालय हरदोई, विशिष्ट अतिथि संजीव खरे जिला कार्यवाह, कीर्ति सिंह प्रबंधक आर0आर0 इंटर कालेज एवं बाल विद्या भवन पब्लिक स्कूल, रवि प्रकाश जिला प्रचारक, डॉ अरविंद कुमार प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय टोडरपुर, डॉ नितिन बाजपेई प्रवक्ता राजकीय महाविद्यालय हरदोई, डॉ दीप्त वर्ण सिंह गौर जिला पर्यावरण प्रमुख हरदोई, डॉ सुशील मिश्रा, गोविंद सिंह द्वारा की गई।

कार्यक्रम में विशेष रूप से श्रीकृष्ण शास्त्री पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा हरदोई की गरिमामई उपस्थिति रही। कार्यक्रम में आए हुए सभी प्रमुख अतिथियों का परिचय संस्थापक हर्षवर्धन सिंह द्वारा कराकर सभी आए अतिथियों का आभार प्रकट किया और अपने उद्वोधन में बताया कि स्वामी कल्याणानंद समाज कल्याण शिक्षा समिति न्योरादेव द्वारा शिक्षा के क्षेत्र बहुत सी संस्थाएं संचालित की जा रही हैं, जिसमें उच्च शिक्षा के क्षेत्र में स्वामी कल्यानानंद पी0 जी कालेज की स्थापना नवम्बर 2011 में की गई थी जिसका स्थापना वर्ष लगातार संस्था द्वारा मनाया जा रहा है जिसमें प्रथम दिवस खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा चुका है जिसमें अवनीश सिंह सदस्य विधान परिषद  और द्वितीय दिवस में  रंगोली प्रश्न मंच व वाद विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें पुरस्कार वितरण एवं आशीर्वचन नीरज कुमार जादौन पुलिस अधीक्षक हरदोई उपस्थित रहे।

समारोह के तीसरे दिन एवं समापन दिवस महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, इसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा महाविद्यालय में आयोजित सभी प्रतियोगी छात्र एवं छात्राओं को आशीर्वचन प्रदान किया गया।

इस कार्यक्रम में स्वामी कल्याणानन्द पीजी कॉलेज एवं राजेन्द्र सिंह इंटर कॉलेज न्योरादेव एवं एस0 के0 एस0 इंग्लिश मीडियम स्कूल न्योरादेव एवं शकुंतला देवी इंटर कालेज सवायजपुर के छात्र एवं छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत,बम बम भोले, स्कूल नहीं जाना सोशल मीडिया कार्यक्रम , नाटक अनपढ़ नेता नाटक स्कूल टीचर, शुभ दिन आयो रे, नृत्य चौगादा तारा रंगीला तारा, नृत्य चींटियां कलाइयां , नृत्य सलामे इश्क आदि झाकियों का प्रदर्शन नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई जो बहुत ही मनमोहक ढंग से सभी छात्रा छात्राओं एवं समाज से अंधविश्वास को समाप्त कर शिक्षा की ओर प्रेरित करती है। प्रतियोगिताओं के परिणाम एवं पुरस्कार का वितरण उप जिलाधिकारी सदर सुशील मिश्रा द्वारा किया गया।  

Also Read- Hardoi News: शिक्षा विभाग की विकास की समीक्षा बैठक 14 नवम्बर - जिलाधिकारी

इस अवसर पर डॉ सुधीर सिंह, डॉ अलका गुप्ता, डॉ अभिषेक सिंह सेंगर, यशवर्धन सिंह,स्वामी संतोष दास जी नैमिष,हृदयेश वर्धन सिंह ,संजीव सिंह,हरि शंकर पाण्डेय, सचिन सिंह, शिवेंद्र सिंह ,मृदुला सिंह ,पल्लवी सिंह, प्राची सिंह तथा महाविद्यालय एवं राजेंद्र सिंह इंटर कॉलेज का  समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं व अभिभावक गण एवं क्षेत्रवासी तथा महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।