Kanpur News: बिल्हौर पुलिस की कार्यशैली से नाराज थे दंपति, सीपी ऑफिस में खुद को आग लगाने का किया प्रयास।
मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई- पीड़ित
कानपुर में पुलिस द्वारा कार्यवाई ना करने से नाराज दंपति ने पुलिस कमिश्नर ऑफिस में पेट्रोल डालकर खुद को आग लगाने का प्रयास किया। इसकी जानकारी मिलते ही आनन फानन में पुलिस कर्मियों ने पीड़ितों को समझा बुझकार कार्यवाई का आश्वासन दिलाया, बताते चले कि मामला बिल्हौर थाना क्षेत्र का है, पीड़ित दम्पति के मुताबिक उनकी उनकी बेटी के महीने से गायब है जिसकी तलाश में लगातार बताना चौकी के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन बिल्हौर पुलिस के लचर रवैये से उनकी बेटी का कुछ पता नही चल सका है।
वहीं पुलिस की कार्यशैली से नाराज शुक्रवार दोपहर पीड़ित पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंचे इस दौरान कमिश्नर ऑफिस में जमकर हंगामा हुआ हंगामा के बीच दंपति ने खुद को आग लगाने का भी प्रयास किया, उनका कहना है कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है, उधर अफरा तफरी के बीच पुलिस अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए बिल्हौर पुलिस को जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए, दंपति को आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनकी बेटी का पता लगाया जाएगा।
What's Your Reaction?