Sambhal News: हम पुलिस प्रशासन से दबने वाले नहीं- सांसद पिता ममलुकुर्रेहमान

सांसद पिता ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप- पुलिस प्रशासन द्वारा थ्री लेयर सुरक्षा जुमे की नमाज के लिए लगाई गई थी साथ ही ड्रोन कैमरो से भी निगरानी ....

Dec 13, 2024 - 15:58
 0  906
Sambhal News: हम पुलिस प्रशासन से दबने वाले नहीं- सांसद पिता ममलुकुर्रेहमान
ममलुकुर्रेमान, सांसद पिता

उवैस दानिश, सम्भल

सम्भल हिंसा के बाद तीसरे जुमे की नमाज शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुई है पुलिस प्रशासन द्वारा थ्री लेयर सुरक्षा जुमे की नमाज के लिए लगाई गई थी साथ ही ड्रोन कैमरो से भी निगरानी की जा रही थी डीएम एसपी ने भी सुरक्षा का जायजा लिया है वही सांसद पिता ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

शुक्रवार को सम्भल हिंसा के बाद तीसरे जुमे की नमाज के लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे डीएम राजेन्द्र पेंसिया, एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई, एएसपी श्रीशचंद्र, सीओ अनुज कुमार, एसडीएम वंदना मिश्रा द्वारा जुम्मे की नमाज संपन्न होने तक जामा मस्जिद के आसपास का निरीक्षण किया गया साथ ही ड्रोन कैमरो से निगरानी की गई नमाज संपन्न होने के बाद नमाजी शांतिपूर्वक अपने घर को लौट गए इस दौरान सांसद पिता ममलुकुर्रेहमान ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी का इजहार किया साथ ही पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि हम किसी से दबने वाले नहीं हैं बिना नक्शा पास कराए मकान बनाने के सवाल पर कहा कि वह मकान जियाउर्रहमान के नाम नहीं है वह मकान पिता के नाम है हमें अभी तक कोई नोटिस नहीं मिला है और हमें 15 दिन का ओर टाइम दिया गया है।

मीडिया से वार्ता करते हुए सांसद पिता ने कहा कि अल्लाह का शुक्र है कि मैं सबसे पहले माननीय सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर का स्वागत करता हूँ उसने जो फैसला कर दिया है कि सन 91 में वो एक्ट पास हुआ था जो सन 47 में बाबरी मस्जिद तौड़कर सन 47 की पोजिशन में मस्जिद या मंदिर कुछ भी था इसी स्थिति में रहेगी उस पर स्टे कर दिया है चाहें उस पर सर्वे हो गया हो मस्जिद या मंदिर का या नही हुआ हो। उन्होंने सम्भल के माहौल के सवाल पर कहा कि जब तक पुलिस गिरफ्तारी बंद नही करती सम्भल का माहौल सही नही होगा पुलिस जो जुल्म कर रही है वो बंद होना चाहिए लोगो के घरों में घुसकर मारना तौड़ना और उनकी औरतों के साथ बेइज्जती करना दीपा सराय चोक में जो हुआ वो देख लीजिए यह एक तरह का हरैसमेंट किया जा रहा है इस हरैसमेंट से कुछ निकलेगा नही हम इससे घबराते नही हैं यह सब हरैसमेंट हैं क्या पुलिस वाले गुनहगार नही हैं 5 लोगो को मारा है यह तो एक तरह का हरैसमेंट है मतलब यह कि इन्हें प्रेसरराइज़ किया जाए लेकिन हम न तो एडमिनिस्ट्रेशन से न पुलिस से दबने वाले नही हैं। 

Also Read- Sambhal News: भाड़े के शूटरों से जीजा ने कराई थी साले की हत्या, एसपी ने किया खुलासा।

साथ ही उन्होंने नोटिस के सवाल पर बोलते हुए कहा कि मकान उनके नाम भी नहीं है और उसमें 15 दिन का टाइम ले लिया गया है 15 दिन के बाद सब मालूम हो जाएगा मकान हमारे फादर शफीकुर्रहमान के नाम है हमें पता नहीं नोटिस किसको दिया हमारे पास कोई नोटिस नहीं आया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।