सम्भल आईएनए न्यूज़: नैतिकता के आधार पर सीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए- एसपी सांसद
रिपोर्ट- उवैस दानिश
सम्भल। पीलीभीत के बीजेपी विधायक के पिता के बीजेपी सरकार एवं सीएम पर आरोप पर सम्भल के सपा सांसद ने सीएम पर तंज किया है सांसद ने कहा है कि सीएम क्या विधायक के पिता पर बुलडोजर चलवाएंगे? वहीं सांसद ने सीएम को इस्तीफे की सलाह दी है।
योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार में पीलीभीत के विधायक के पिता के तानाशाही तथा योगी से बेहतर मायावती को सीएम बताने पर प्रतिक्रिया देते हुए सम्भल सांसद ने कहा है कि विधायक के पिता पर योगी क्या बुलडोजर चलवाएंगे? मौजूदा यूपी की सरकार में सांसद ने तानाशाही और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री और विधायकों की भी अफसर नहीं सुन रहे हैं। विधायक के पिता के आरोप पर सांसद ने कहा कि जब अपने मंत्री विधायक ही उंगली उठाएं ऐसे में नैतिकता के आधार पर सीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए।
#सम्भल
नैतिकता के आधार पर सीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए- एसपी सांसद
पीलीभीत के बीजेपी विधायक के पिता के बीजेपी सरकार एवं सीएम पर आरोप पर सम्भल के सपा सांसद ने सीएम पर तंज किया है सांसद ने कहा है कि सीएम क्या विधायक के पिता पर बुलडोजर चलवाएंगे? @myogioffice @UPGovt pic.twitter.com/bXTg1pXkV0 — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) August 29, 2024
जियाउर्रहमान बर्क, एसपी सांसद
What's Your Reaction?