सम्भल आईएनए न्यूज़: फर्जी आरसी तैयार कर किसानों को बेचते थे ट्रैक्टर, दो गिरफ्तार।
रिपोर्ट- उवैस दानिश
सम्भल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक ऐसे अंतरराज्यीय ट्रैक्टर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है जो बंगाल, मध्य प्रदेश, बिहार आदि राज्यों से ट्रैक्टर चोरी करके, उनके फर्जी आरसी तैयार कर किसानों को बेचने का काम करता था। सम्भल पुलिस ने सीओ अनुज कुमार चौधरी के नेतृत्व में धोखाधड़ी करके आरसी बनाकर और ठगी करके लाए गए ट्रैक्टरों के असली कागजात बनाकर बेचने वाले बड़े गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं, टीम ने पाँच ट्रैक्टरों को भी बरामद किया है। पकड़े गए शातिर बदमाश महफूज़ व आमिर हैं। अभी इनके बाकी साथियों की गिरफ्तारी बाकी है।
What's Your Reaction?