मुजफ्फरनगर आईएनए न्यूज़: आनरकिलिंग में 6 भाईयों को उम्रकैद की सजा, फरहाना की कर दी गई थी गोली मारकर हत्या। 

Aug 29, 2024 - 11:51
 0  64
मुजफ्फरनगर आईएनए न्यूज़: आनरकिलिंग में 6 भाईयों को उम्रकैद की सजा, फरहाना की कर दी गई थी गोली मारकर हत्या। 

मुजफ्फरनगर। जनपद में ऑनरकिलिंग में फरहाना हत्याकांड में 6 भाइयों को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है और 35-35 हजार रुपये का जुर्माना भी किया गया है। बुढ़ाना क्षेत्र में प्रेम-विवाह करने पर फरहाना की उसके ही सगे व चचेरे भाइयों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी,अभियोजन के अनुसार मुजफ्फरनगर जनपद में गत 28 जून 2023 को थाना बुढ़ाना क्षेत्र के ग्राम अलीपुर अटेरना में अपने प्रेमी शाहिद के साथ प्रेम-विवाह करने पर फरहाना पत्नी शाहिद की गोली मारकर हत्या के मामले में आरोपी फरमान, जमशेद, नोमान, शादाब, धारा उर्फ सन्नवर, फरमान अहमद को ऑनरकिलिंग के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।

इसे भी पढ़ें:- सम्भल आईएनए न्यूज़: फर्जी आरसी तैयार कर किसानों को बेचते थे ट्रैक्टर, दो गिरफ्तार।

कोर्ट ने 35-35 हजार रुपये का जुर्माना किया है, जबकि चार महिला आरोपियों तबस्सुम, सोनिया, गोरी व सलमा को सबूत के अभाव में बरी कर दिया है । इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट थर्ड के पीठासीन अधिकारी कमलापति की कोर्ट में हुई। अभियोजन पक्ष की ओर से शासकीय अधिवक्ता प्रदीप कुमार शर्मा ने पैरवी की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।